ज्वेलरी शोरूम लूटने आए बदमाश से भिड़ गया 60 साल का बुजुर्ग
पानीपत में दो हथियारबंद बदमाश लूट के इरादे से ज्वेलरी शोरूम में घुस गए और शोरूम मालिक पर पिस्तौल तान दी। 60 साल के बुजुर्ग शाेरूम मालिक, उनका बेटा और सेल्समैन उनसे भिड़ गए।
जेएनएन, पानीपत। शहर में ज्वेलरी शोरूम लूटने आए बदमाशों को 60 साल के बुजुर्ग ने बेटे और सेल्समैन के साथ मिलकर कड़ा सबक सिखाया। घायल होने के बावजूद शोरूम के बुजुर्ग मालिक ने बदमाशों को अपने यहां लूटपाट नहीं करने दी और लुटेरे भागने को मजबूर हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
हुआ यह कि जीटी रोड से 30 मीटर दूर एसडी कॉलेज रोड मार्केट में स्थित रॉयल ज्वेलर्स कलेक्शन शोरूम में तमंचे से लैस दो बदमाश घुसे। शोरूम में मालिक 60 वर्षीय रमेश, उनका बड़ा बेटा राकेश उर्फ मोंटी और सेल्समैन नवीन थे। दोनों बदमाशों ने मोंटी से अलमारी से जेवर निकाल कर देने को कहा।
शो रूम मालिक पर पिस्तौल ताने बदमाश।
मोंटी ने विरोध किया तो एक बदमाश ने उसके सिर और दूसरे ने रमेश के सिर पर तमंचे के बट से प्रहार कर दिया। यह देख नवीन बदमाशों से भिड़ गया तो उसके सिर पर तमंचे के बट से बदमाश प्रहार करने लगेे, लेकिन रमेश और नवीन लुटेरों पर भारी पड़े। दोनों ने तमंचे छीन लिए और बदमाशों के सिर पर बट से प्रहार किए।
यह भी पढ़ें: कोविंद का दौरा : अकालियों की चाय, भाजपाइयों संग लंच और इनेलो के पकौड़े
उनका साहस देख बदमाशों ने भाग निकलने में ही गनीमत समझी। वे शोरूम से निकल बाइक स्टार्ट कर भागे तो रमेश, मोंटी व नवीन भी उनके पीछे दौड़ पड़े। इसी दौरान बदमाशों की बाइक फिसल गई तो वे बाइक छोड़ भाग निकले। आसपास के दुकानदारों ने घायल रमेश ओबराय, मोंटी और नवीन को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
बदमाशों के साथ संघर्ष में घायल शोरूम मालिकए उनका बेटा व सेल्समैन।
ओबराय और मोंटी को सोनीपत के खानपुर कलां स्िथत भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालांकि परिवार वालों ने दोनों को बाद में पानीपत के ही महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया। नवीन को हल्की-फुल्की चोटें आईं थी, उसे मरहम पïट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के केस में जेल से छूटकर आया पति, फिर भाइयों संग किया पत्नी से गेंगरेप
घटना की जानकारी मिलते ही ही डीएसपी (सिटी) आत्माराम, सिटी थाने के प्रभारी सुरेश कुमार और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। सीसीटीवी की फुटेज हासिल करने के साथ ही पुलिस ने तमंचे, बाइक और हेलमेट कब्जे में ले लिए हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।