सामूहिक सूर्य नमस्कार 18 को : सैनी
जागरण संवाद केंद्र, पानीपत : देशभर में 18 फरवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा। हिंदू धर्म संस्कृति की श्रेष्ठता को सिद्ध करने वाले युग पुरुष स्वामी विवेकानंद सार्धशती समारोह के बैनर तले यह कार्यक्रम आयोजित होगा। यह बात जीटी रोड स्थित होटल मिडटाउन में पत्रकार वार्ता में एडवोकेट रघुबीर सैनी ने कही।
उन्होंने कहा कि सामूहिक सूर्य नमस्कार शहर में चार जगहों पर आयोजित किए जाएंगे। मॉडल टाउन स्टेडियम, अनाजमंडी जीटी रोड, सेक्टर 25 हुडा ग्राउंड व सेक्टर 13-17 में एक साथ कार्यक्रम आयोजित होगा। सूर्य नमस्कार की सादगी व भव्यता एक मिसाल होगी। देश भर में प्रात: 10 बजे का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सामूहिक सूर्य नमस्कार का मकसद युवाओं को राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित करना है। समाज के विभिन्न वर्गो के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र व उनके संदेशों को जन जन तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।