जज से बोले राम रहीम के वकील- आप पहले सजा सुना चुके हो, आप यह केस मत सुनो
हत्या के दो मामलों में सुनवाई के दौरान सीबीआइ कोर्ट के जज से राम रहीम के वकीलों ने कहा कि आप पहले सजा सुना चुके हो, आप यह केस मत सुनो। ...और पढ़ें
जेएनएन, पंचकूला। दुष्कर्म मामलों में गुरमीत राम रहीम को सजा सुना चुके विशेष सीबीआइ अदालत के जज जगदीप सिंह से शनिवार को उसके वकीलों ने कहा कि आप पहले ही हमारे खिलाफ फैसला सुना चुके हैं, इसलिए आप यह केस मत सुनो। जज जगदीप सिंह सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और कुरुक्षेत्र निवासी पूर्व डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे।
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि मामले में जब सुनवाई चल रही थी तो बचाव पक्ष के दो वकीलों ने मौखिक तौर पर कहा कि आप रेप मामले में सजा सुना चुके हो। यदि आपको ठीक लगता है तो आप यह केस मत सुनें। हत्याओं के एविडेंस भी मिलते जुलते हैं, इसलिए आप यह केस मत सुनिये। इस पर जज ने कहा कि आप हाई कोर्ट में चले जाएं। मैं जो फाइल में होगा, उस पर ही फैसला सुनाता हूं।
वहीं, बचाव पक्ष के वकील एसके गर्ग नरवाना ने कहा कि हमने ऐसी कोई याचिका नहीं लगाई है। बता दें कि साध्वी यौन शोषण मामले की सुनवाई के दौरान गुरमीत राम रहीम की ओर से याचिका लगाई थी कि तीनों मामलों की एक साथ सुने जाएं, क्योंकि तीनों में गवाह एवं एविडेंस मिलते जुलते हैं। इसलिए यदि एक भी केस डिसाइड हो गया तो दूसरे पर उसका असर पड़ेगा, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।