मुरथल दुष्कर्म मामले की जांच करेगी तीन महिला अफसरों की कमेटी
हरियाणा सरकार ने मुरथल में जाट आंदोलन के दाैरान 10 महिला यात्रियों से उपद्रवियों द्वारा दुष्कर्म किए जाने के मामले की जांच के लिए तीन महिला पुलिस अफसरों की कमेटी बनाई है। डीजीपी यशपाल सिंघल ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।
चंडीगढ़। जाट आंदोलन के दौरान सोनीपत के मुरथल में जीटी राेड (एनएच-1) पर 10 महिला यात्रियों से दुष्कर्म के मामले की जांच के लिए हरियाणा सरकार ने बनाई तीन महिला अफसरों की कमेटी बनाई है। राज्य के डीजीपी यशपाल सिंघल ने यहां यह जानकारी दी, लेकिन उन्होंने साथ ही इस तरह की घटना से फिर इनकार किया।
यहा पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी ने कहा कि महिला अधिकारियों की जांच कमेटी का नेतृत्व डीआइजी राजश्री करेंगी। डीएसपी भारती डबास और सुरेंदर कौर कमेटी की सदस्य होंगी। डीजीपी यशपाल सिंघल ने माना कि जाट आंदोलन के दौीरान हुई हिंसा में 30 लोग मारे गए।
पढ़ें : सरकार ने डीजीपी सिंघल के पर कतरे, आइजी समेत तीन अफसर सस्पेंड
दूसरी ओर, हरियाणा सरकार व पुलिस इस मामले पर पूरी तरह से घिरी दिख रही है। सड़क पर पड़े महिलाओं के कपड़े मीडिया में सामने आने के बाद पुलिस ने अपनी गतिविधि तेज की है। अब तक शिकायत का इंतजार कर रही हरियाणा पुलिस ने अब शिकायत करने के लिए तीन नंबर जारी किए हैं।
हरियाणा के डीजीपी यशपाल सिंघल ने कहा, अगर कोई पीड़ित है तो उन्हें हमारे पास आना चाहिए या वे हमें अपना पता बताएं। हम उनके पास आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि तीन फोन नंबरों 9729995000, 8053882302 आैर 9729990760 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ये तीनों नंबर जांच कमेटी की महिला पुलिस अफसर के पास होंगे।
डीजीपी यशपाल ने कहा कि अगर कोई मामला सामने आता तो हम कार्रवाई कर चुके होते। हमें अब तक गैंगरेप की जानकारी नहीं है। पुलिस इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।