सरकार ने डीजीपी सिंघल के पर कतरे, आइजी समेत तीन अफसर सस्पेंड
हरियाणा में जाट आंदोलन के दौरान दंगे का असर अब पुलिस प्रशासन पर भी पड़ना शुरू हो गया है। अन्य अधिकारयों के साथ डीजीपी यशपाल सिंघल के पंख भी सरकार ने कतरे हैंं। इसके साथ ही रोहतक रेंज के आइजी समेत तीन अफसरों काे सस्पेंड कर दिया गया है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। जाट आंदोलन और हिंसा का असर पुलिस महकमे पर श्ाुरू हो गया है। सरकार ने पुलिस प्रशासन में शीर्ष स्तर पर बदलाव शुरू कर दिया गया है। सरकार ने विजिलेंस ब्यूरो के महानिदेशक का कार्यभार पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल से वापस लेकर पुलिस महानिदेशक (कारागार) परमिंद्र राय को सौंपा है। इसके अलावा एक आइजी समेत तीन अफसरों को निलंबित कर दिया गया है।
ऐसा कर सरकार ने सिंघल का भार तो कम कर दिया, लेकिन इसके पीछे मंत्रियों का दबाव माना जा रहा है। मंत्री पुलिस में उच्च स्तर पर भी बदलाव के लिए दबाव बनाए हुए हैैं। इसके साथ ही दंगे को रोकने में पुलिस की नाकामी से भी नाराज है और समझा जाता है कि सिंघल से भी नाराज है।
फरीदाबाद के एसीपी वीर सिंह को रोहतक का डीएसपी बनाया गया है, जबकि मेवात के डीएसपी विवेक चौधरी को भी रोहतक में डीएसपी नियुक्त किया गया है। सरकार शुक्रवार को भी काफी तबादले कर सकती है। बड़े अधिकारियों को हटाने के लिए सरकार कानून-व्यवस्था में सुधार का इंतजार कर रही है। सरकार ने सीआइडी के एडीजीपी शत्रुजीत कपूर से पूरी रिपोर्ट ली है। सीआइडी के फेल होने से सरकार में बड़ी नाराजगी है।
-----------
दंगा प्रभावित इलाकों के अफसरों का आपरेशन मनोहर शुरू
इसके साथ ही हरियाणा के दंगा प्रभावित इलाकों में अफसरों के विरुद्ध सरकार का सफाई अभियान शुरू हो गया है। रोहतक रेंज के आइजी पद से हटाए जा चुके श्रीकांत जाधव को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। रोहतक के डीएसपी अमित भाटिया व अमित दहिया को भी सस्पेंड किया गया है।
आइजी श्रीकांत जाधव और रोहतक के दो डीएसपी सस्पेंड
रोहतक के डीएसपी विनोद कुमार और सुखबीर सिंह तथा महम के डीएसपी सुरेंद्र सिंह का तबादला कर दिया गया है। कैथल की एसडीएम मनदीप कौर को भी पद से हटा दिया गया है।
ये सभी वह इलाके हैैं, जहां सबसे अधिक हिंसा हुई है। 1997 बैच के आइपीएस अधिकारी संजय कुमार रोहतक रेंज के नए आइजी होंगे। सरकार ने आठ एचसीएस और छह एचपीएस अधिकारियों को उनकी मौजूदा जगह से ट्रांसफर किया है। राज्य सरकार के पास इनमें से कई अधिकारियों की शिकायत पहुंची हुई थी।
सरकार ने जाट आंदोलन में हुई हिंसा में अधिकारियों की भूमिका की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह को नियुक्त किया है। उन्हें जांच में सहयोग के लिए दो-दो आइएएस और आइपीएस अधिकारी भी मिलेंगे। सरकार के पास कैथल, रोहतक, सोनीपत और झज्जर जिलों से उच्च पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायतें मिली हैैं।
सरकार इन जिलों में उच्च अधिकारियों पर हाथ पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह की रिपोर्ट के आधार पर डालेगी। कुछ मंत्रियों ने सरकार को सलाह दी है कि प्रकाश सिंह की रिपोर्ट आने से पहले ऐसे अफसरों को हटा दिया जाना चाहिए, ताकि लोगों में ठीक संदेश जा सके।
जाधव ने अपनी कोठी पर तैनात कर ली थी पुलिस फोर्स
गृह सचिव पीके दास ने जाधव व दोनों डीएसपी को सस्पेंड करने की पुष्टि की है। आंदोलनकारियों ने रोहतक के आइजी रहे जाधव की कोठी का घेराव किया था। आरोप लगे कि उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स को अपनी कोठी पर तैनात कर लिया। इससे पहले उनका तबादला मधुबन में स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आइजी पद पर किया जा चुका है।
जाति विशेष के छात्रों को पीटने के लगे डीएसपी पर आरोप
डीएसपी रहे अमित भाटिया तथा अमित दहिया पर रोहतक में जाट आंदोलन हिंसक रूप दिलाने में सहयोग के आरोप हैैं। अमित भाटिया ने कुछ पुलिस जवानों को साथ लेकर शहर के एक कॉलेज में कुछ विद्यार्थियों की पिटाई की थी। ये विद्यार्थी एक जाति विशेष के थे। इस वजह से शहर में हिंसा भी भड़की। इन दोनों अधिकारियों पर ड्यूटी सही से नहीं निभाने के आरोप भी लग हैं।
इन एचसीएस को हटाया गया
धमेंद्र सिंह - एसडीएम गोहाना - एमडी सहकारी चीनी मिल जींद
वीना हुड्डा - एसडीएम महम - एसडीएम सिवानी
अश्विनी मैैंगी - नगर मजिस्ट्रेट पानीपत - एसडीएम गोहाना
सुभाष श्योराण - ज्वाइंट कमिश्नर बल्लभगढ़ नगर निगम - ज्वाइंट कमिश्नर पानीपत नगर निगम एवं नगर मजिस्ट्रेट
- अमरदीप जैन - रोडवेज गुडग़ांव व फरीदाबाद के जीएम - फरीदाबाद के जीएम के साथ बल्लभगढ़ नगरनिगम के ज्वाइंट कमिश्नर
- नरेंद्र पाल सिंह मलिक - एसडीएम पिहोवा - एसडीएम कैथल
- शालिनी चेतल - एसडीएम सिवानी - एसडीएम महम
-पूजा भारती - नगर मजिस्ट्रेट कुरुक्षेत्र - मौजूदा कार्यभार के अलावा पिहोवा की एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार
डीएसपी जिनके हुए तबादले
सुरेंद्र सिंह - डीएसपी महम - डीएसपी राज्य अपराध शाखा
गुरदयाल सिंह - डीएसपी राज्य अपराध शाखा - डीएसपी महम
सुखबीर सिंह - डीएसपी रोहतक - डीएसपी राज्य अपराध शाखा
शमशेर सिंह - डीएसपी राज्य अपराध शाखा - डीएसपी रोहतक
विनोद कुमार - डीएसपी रोहतक - एसीपी फरीदाबाद
राजेश कुमार - डीएसपी प्रथम आइआरबी भोंडसी - डीएसपी गोहाना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।