Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणाः रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, रोडवेज में 36 घंटे तक फ्री यात्रा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2016 03:28 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने इस बार रक्षा बंधन पर बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। इस बार महिलाएं रोडवेज बसोंं में 36 घंटे तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

    चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। हरियाणा सरकार ने हर बार की तरह इस बार भी रक्षा बंधन पर महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा का ऐलान किया है। इस बार सरकार ने मुफ्त यात्रा की समयावधि बढ़ा दी है। इस बार महिलाएं रोडवेज बसों में 36 घंटे तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। आज दोपहर 12 बजे से यह मुफ्त यात्रा शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यह योजना कांग्रेस सरकार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुरू की थी। जिसे मौजूदा सरकार भी चालू रखे हुए है।

    पढ़ें : हरियाणा के सबसे साफ बस अड्डे को हर महीने एक लाख का इनाम

    वहीं, दूसरी ओर परिवहन विभाग ने सभी बसों को ज्यादा फेरे लगाने के आदेश भी दिए हैं। चालकों-परिचालकों की छुट्टियां कैंसिल की गई है। स्पष्ट निर्देश हैं कि रक्षाबंधन पर कोई भी बस खड़ी नहीं रहेगी। वर्कशॉप से सभी बसों को निकाला जाएगा। व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरीक्षक और सुपरवाइजर्स विशेष नजर रखेंगे।

    हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें