Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के सबसे साफ बस अड्डे को हर महीने एक लाख का इनाम

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2016 12:15 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने अब बस अड्डा परिसरों के सुधार के लिए नया कदम उठाया है। इसके तहत सबसे साफ बस अड्डे को एक लाख रुपये इनाम में दिए जाएंगे।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। प्रदेश के बस अड्डा परिसरों के सुधार की दिशा में कदम उठाते हुए परिवहन विभाग ने मासिक इनामी योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत प्रदेश के सबसे साफ और बेहतर रखरखाव वाले डिपो को एक लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा। इनाम में मिलने वाली राशि संबंधित डिपो में सुविधाओं के विस्तार और रखरखाव पर खर्च की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर आरंभ की गई इस योजना के लिए तीन सदस्यों की एक कमेटी हर महीने सबसे साफ और बेहतर रखरखाव वाले डिपो का चयन करेगी। योजना के तहत बस अड्डा परिसरों की सफाई व्यवस्था, शौचालयों की स्थिति, रंग रोगन, पेयजल व पंखों की व्यवस्था, बसों की समय सारिणी तथा वर्कशॉप के रखरखाव की जांच की जाएगी।

    पढ़ें : हरियाणा में अगले तीन साल में हर परिवार के पास होगा घर

    ऐसे होगा चयन

    पंवार ने बताया कि किसी भी जिले के मुख्य बस डिपो के लिए 70 प्रतिशत तथा सब डिपो के लिए 30 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं। परिवहन बेड़े में मार्च 2017 तक 1000 नई बसें शामिल करने की स्वीकृति पहले ही प्रदान की जा चुकी है। इनमें से 300 बसों की खरीद प्रक्रिया इसी माह पूरी हो जाएगी।

    परिवहन मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा इलेक्ट्रानिक मशीन से टिकट जारी करने, बसों में जीपीएस प्रणाली की स्थापना करने तथा बस अड्डा परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की दिशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। लड़कियों के लिए विशेष बसें चलाने का फैसला सरकार पहले ही ले चुकी है।

    हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें