Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में अगले तीन साल में हर परिवार के पास होगा घर

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2016 10:24 AM (IST)

    हरियाणा सरकार सभी को आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर काम कर रही है। सरकार का लक्ष्य अगले तीन साल में सभी को मकान उपलब्ध कराना है।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। प्रदेश सरकार सन 2019 तक राज्य के हर परिवार के लिए अपने मकान का टारगेट लेकर चल रही है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में विशेष कार्य बल गठित किया है। यह कार्य बल 'सभी के लिए आवास योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा।
    यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में 'सभी के लिए आवास योजना के संबंध में मंगलवार को यहां हुई एक बैठक में दी गई। प्रदेश सरकार ने हरियाणा आवास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जवाहर यादव को इस योजना के तहत विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने का कार्य भी सौंपा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में मुख्यमंत्री ने सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए कि वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आवास योजनाएं तैयार की जाएं, ताकि वर्ष 2019 तक हर परिवार को आवास सुविधा उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी के लिए आवास योजना की घोषणा की है, ताकि वर्ष 2022 तक देश के हर परिवार को अपनी छत मुहैया करवाना सुनिश्चित किया जा सके।

    पढ़ें : हरियाणा में छह आईपीएस का तबादला, विर्क को भेजा रोहतक


    उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के इस स्वप्न को साकार करने के लिए हमने प्रदेश में वर्ष 2019 तक हर परिवार को आवास सुविधा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में शामिल हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, ग्रामीण विकास विभाग, हरियाणा आवास बोर्ड, हरियाणा पुलिस आवास निगम जैसे सभी सम्बंधित विभागों, बोर्डों एवं निगमों को यह लक्ष्य प्राप्त करने के लिए योजनाएं तैयार करनी चाहिएं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने वर्तमान आवास योजनाओं का कार्य तेज करने के भी निर्देश दिया।

    सर्वेक्षण के लिए वैज्ञानिक विधि अपनाए जाने पर बल

    सर्वेक्षण के लिए वैज्ञानिक विधि अपनाए जाने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को पहले से उपलब्ध आवासों तथा आवश्यक आवासों की जिलावार विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि जरूरतमंदों को आवास सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।

    आवास की मांग का पता लगाने के निर्देश

    मुख्यमंत्री ने हरियाणा आवास बोर्ड को फरीदाबाद, सोनीपत और पानीपत सहित राज्य के बड़े शहरों एवं कस्बों में आवास की मांग का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बोर्ड को मांग अनुसार मकानों के निर्माण के भी निर्देश दिए, ताकि उनका उचित इस्तेमाल सुनिश्चित हो सके।

    हुडा ने 6300 फ्लैट्स बनाए

    बैठक में बताया गया कि हुडा द्वारा आशियाना योजना के तहत अब तक 6300 फ्लैटस का निर्माण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत पंचकूला की राजीव कालोनी एवं इंदिरा कालोनी में 6000 नये फ्लैटस का निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार, हरियाणा आवास बोर्ड ने 15000 मकानों का निर्माण किया है इसके अलावा, 17000 नये मकान निर्माणाधीन हैं। हरियाणा आवास बोर्ड ने अब तक प्रदेश में 83,000 मकानों का निर्माण किया है।

    हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहांं क्लिक करें