हरियाणा में छह आईपीएस का तबादला, विर्क को भेजा रोहतक
हरियाणा सरकार ने 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें गुड़गांव के पुलिस कमिश्र नवदीप विर्क को रोहतक भेजा गया। जानें क्यों ?
चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। हरियाणा सरकार ने पुलिस 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। तबादला होने वालों में गुड़गांव जाम के बाद से चर्चा में आए आईपीएस नवदीप सिंह विर्क भी शामिल हैं। विर्क गुड़गांव में पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात थेे। अब उन्हें रोहतक रेंज का आईजी नियुक्त किया गया हैै। वहीं, रोहतक में आईजी के पद पर तैनात संजय कुमार को तबादले के बाद आईजी, सिक्योरिटी लगाया गया है।
जबकि विर्क की जगह आईपीएस संदीप खिरवार लेंगे। उन्हें गुड़गांव का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इससे पहले खिरवार रेलवे और कमांडों में आईजी के पद पर तैनात थे। उधर, रेलवे और कमांडो में आलोक कुुमार रॉय को प्रमोट कर एडीजीपी लगाया गया है। इससे पहले वे आईजी के पद पर थे।
पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस समारोह से घर लौट रही 12वीं की छात्रा से गैंगरेप
इसी तरह आईजी आलोक कुमार रॉय को भी एडीजीपी रैंक पर प्रमोट किया गया है। प्रमोशन के बाद रॉय को होम गार्ड का एडीजीपी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह आईजी राजबीर सिंह देशवाल को भी एडीजीपी बनाया गया है। प्रमोशन के बाद उन्हें पंचकूला में एचआर एंड लिटिगेशन में नियुक्त किया गया है। इससे पहले देशवाल मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी में तैनात थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।