स्वतंत्रता दिवस समारोह से घर लौट रही 12वीं की छात्रा से गैंगरेप
कैथल के क्योड़क में 12वीं कक्षा की छात्रा का पांच युवकों ने अपहरण कर लिया और उससे गैंगरेप किया। वह स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह से घर लौट रही थी।
कैथल, (वेब डेस्क)। जिले के क्योड़क गांव में सोमवार को स्कूल से स्वतंत्रता दिवस समारोह से घर लौट रही एक छात्रा को पांच लोगों ने कार में अगवा कर लिया। वे उसे दूसरे गांव लग गए और वहां उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। इस संबंध में सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। किसी आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है।
16 साल की इस छात्रा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि वह क्योड़क गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। सोमवार को स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम खत्म होने के बाद तीन किलोमीटर दूर अपने घर लौट रही थी।
पढ़ें : प्यार का झांसा देकर युवती को थाइलैैंड ले जाकर किया रेप, अब वहां फंसी
उसने बताया कि इसी दौरान स्कूल के बाहर एक बाइक सवार युवक ने उसे रोक लिया। इसके तुरंत बाद एक कार आकर वहां रुकी। कार से एक युवक उतरा और उसको चाकू दिखाकर कार में बैठा लिया। कार में तीन युवक सवार थे। ये युवक छात्रा को जबरदस्ती स्कूल से 12 किलोमीटर दूर दूसरे गांव टीक में ले गए।
पढ़ें : ट्रेन में हुई दोस्ती ने कर दिया बर्बाद, अंधी गली में पहुंच गई युवती
उसने बताया कि टीक गांव में पहले से एक युवक खड़ा था और वह उन्हें अपने मकान में ले गया। इस मकान में छात्रा के साथ बरोट गांव के मोहन उर्फ मोनू ने रेप किया। टीक गांव के सौरभ ने मकान के बाहर पहरा दिया। इस दौरान तीन अन्य ने सहयोग किया। अन्य युवकों ने भी उससे दुष्कर्म किया।
इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी तरुण कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। उनका कहना है कि पांच युवकों के खिलाफ गैंगरेप व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।