Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य पुरस्कारों के लिए हरियाणा के शिक्षकों को अभी करना होगा इंतजार

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2016 01:01 PM (IST)

    हरियाणा सरकार आज प्रतिभावान शिक्षकों को सम्मानित नहीं करेगी। शिक्षकों का सम्मान समारोह 25 सितंबर को होगा।

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षकों को सम्मान पाने के लिए अभी 20 दिन इंतजार करना पड़ेगा। राज्य सरकार आज मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस पर प्रतिभावान शिक्षकों को सम्मानित नहीं करेगी। इसके लिए 25 सितंबर का दिन तय किया गया है। इस दिन होने वाले राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सभी विषयों के प्रतिभावान शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए हरियाणा से पांच शिक्षकों का चयन हुआ है। इनमें प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र से दो और माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र से तीन शिक्षक शामिल हैं। उन्हें आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज गुड़गांव में एक स्कूल में विद्यार्थियों से आज मिल रहे हैं। वे उनसे बातचीत करेंगे।

    पढ़ें : शिक्षक दिवस पर दो गुरुओं को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

    दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री प्रो. रामिबलास शर्मा ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। प्रदेश सरकार शिक्षा में मूल्यों एवं संस्कारों का समावेश करके विद्यार्थियों को एक अच्छा नागरिक भी बनाना चाहती है।