Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ...तो हनीप्रीत ही थी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का लव चार्जर

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 10 Sep 2017 12:24 PM (IST)

    गुरमीत राम रहीम और उसकी गाेद ली बेटी हनीप्रीत के संबंधों को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अब गुरमीत के रॉक स्‍टार के तौर पर एलबम 'लव चार्जर' को भी हनीप्रीत ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    ...तो हनीप्रीत ही थी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का लव चार्जर

    जेएनएन, चंडीगढ़। साध्वियों से दुष्कर्म मामले में जेल जाने के बाद डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम के साथ हनीप्रीत इंसा के रिश्ते पर भी खूब बहस छिड़ी हुई है। गुरमीत के 'हाईवे लव चार्जर' गाना को हनीप्रीत से जाेड़कर देखा जा रहा है। 43 लाख से ज्यादा बार देखे गए इस गाने में सभी की दिलचस्पी इस बात को लेकर है कि आखिर राम रहीम का लव चार्जर कौन है। हालांकि राम रहीम इस गाने को अध्यात्म से जोड़ता है।

    युवा अनुयायी मानते हैं कि यह गाना उन्हें शक्ति देता है। दूसरी आेर, गुरमीत के आलोचकों ने गाने को द्विअर्थी भी करार दिया। उनके मुताबिक यह गाना अपने लव चार्जर के लिए है। गाने के बोल आलोचकों के दावों को और हवा देते हैं।

    यह भी पढ़ें: गुरमीत डेरा सच्‍चा सौदा में चलाता था बिग बॉस, हनीप्रीत भी होती थी शामिल

     

    साये की तरह गुरमीत के साथ रहती थी हनीप्रीत

    डेरा में हनीप्रीत एकमात्र ऐसी शख्स थी जो राम रहीम के सबसे करीब रही। वह उसकी हर छोटी-बड़ी जरूरत का ख्याल रखती थी। बाबा के साथ फिल्में करती थी, गाने लिखती थी और सार्वजनिक कार्यक्रमों में साये की तरह मौजूद रहती थी। यहां तक कि सीबीआइ कोर्ट में पेशी से लेकर रोहतक की सुनारिया जेल तक वह राम रहीम के साथ गई।

    यह भी पढ़ें: पुलिस काे हनीप्रीत की हत्‍या की आशंका, साथ भागे व्‍यक्ति से संपर्क का दावा

     

    कई साजिशों में शामिल हनी

    बताया जाता है कि हनीप्रीत का नाम उन तमाम साजिशों में सामने आ रहा है जिसमें राम रहीम को बचाने की कोशिश की गई। उसे अपने साथ जेल में रोकने के लिए गुरमीत राम रहीम ने अफसरों को धमकाया भी। डेरामुखी का कहना था कि उसे बीमारी की वजह से एक्यूप्रेसर के लिए हनीप्रीत की जरूरत पड़ती है। वैसे हनीप्रीत को वह अपनी बेटी कहता रहा है, लेकिन लोग दोनों के रिश्‍ते पर अंगुली उठाते रहे हैं। इससे पहले हनीप्रीत के पति ने भी दोनों के रिश्तों पर सवाल उठाया था।

    यह भी पढ़ें: गुुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत की जान को खतरा, डेरा तंत्र के निशाने पर

    एलबम के बाद धड़ाधड़ फिल्में

    राम रहीम का यह सबसे मशहूर गाना 'हाईवे लव चार्जर' एलबम का है। इसे 2014 में रिलीज किया गया था। यह गाना हिट होने के बाद राम रहीम को ग्लैमर का ऐसा चस्का लगा कि उसने फिल्म निर्माण शुरू करते हुए एक के बाद एक लगातार पांच फिल्में बना डालीं।