Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसआईटी ने हाईकोर्ट को सौंपी मुरथल गैंगरेप मामले की रिपोर्ट

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2016 02:03 PM (IST)

    एसआईटी ने मुरथल में हुए कथित गैंगरेपी की सीलबंद रिपोर्ट शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को सौंप दी। जानें क्या है पूरा मामला ?

    Hero Image

    चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। मुरथल में हुए कथित गैंगरेप मामले में शुक्रवार को एसाईटी ने सीलबंद रिपोर्ट हाईकोर्ट में सौंप दी। हालांकि अभी मामले पर दोपहर बाद फिर से सुनवाई होनी है। बता दें कि मुरथल में हुए कथिक गैंगरेप का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जाट आंदोलन के दौरान मुरथल में महिलाओं से हुए गैंगरेप का मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया था। इसे लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त तेवर अपनाए और सरकार से जवाब तलब किया।हाईकोर्ट को जब मामले का पता चला तब ऑर्डर दिया कि पीड़ितों को शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं और पीड़ितों को अपनी शिकायत चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट को दर्ज करवाने की सहूलियत दी गई।

    पढ़ें : जाट आरक्षण आंदोलन से जुड़े चार मामलों की होगी सीबीआई जांच !

    उल्लेखनीय है कि शुरू में तो मुरथल में गैंग रेप की घटना से पुलिस इनकार करती रही लेकिन यहां के मशहूर सुखदेव ढाबे के पास से महिलाओं के फटे कपड़े मिले। इसके बाद उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 30 लोगों की भीड़ ने कई कारों को रोका और इनमें आग लगाई थी। इन लोगों ने 10 महिलाओं के साथ गैंगरेप किया था। लोगों ने इन्हें कपड़े दिए तब जाकर महिलाएं खेतों से बाहर आ सकीं थीं।

    हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें