एसआईटी ने हाईकोर्ट को सौंपी मुरथल गैंगरेप मामले की रिपोर्ट
एसआईटी ने मुरथल में हुए कथित गैंगरेपी की सीलबंद रिपोर्ट शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को सौंप दी। जानें क्या है पूरा मामला ?

चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। मुरथल में हुए कथित गैंगरेप मामले में शुक्रवार को एसाईटी ने सीलबंद रिपोर्ट हाईकोर्ट में सौंप दी। हालांकि अभी मामले पर दोपहर बाद फिर से सुनवाई होनी है। बता दें कि मुरथल में हुए कथिक गैंगरेप का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
बता दें कि जाट आंदोलन के दौरान मुरथल में महिलाओं से हुए गैंगरेप का मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया था। इसे लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त तेवर अपनाए और सरकार से जवाब तलब किया।हाईकोर्ट को जब मामले का पता चला तब ऑर्डर दिया कि पीड़ितों को शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं और पीड़ितों को अपनी शिकायत चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट को दर्ज करवाने की सहूलियत दी गई।
उल्लेखनीय है कि शुरू में तो मुरथल में गैंग रेप की घटना से पुलिस इनकार करती रही लेकिन यहां के मशहूर सुखदेव ढाबे के पास से महिलाओं के फटे कपड़े मिले। इसके बाद उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।