सुरक्षा गार्डों के पास थी मशीनगन, राम रहीम को साथ ले जाने की थी योजना
गुरमीत राम रहीम के सुरक्षा गार्डों की उसे छुड़ाने की साजिश थी। उनके पास मशीनगन भी बरामद हुई है। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की थी।
जेएनएन, पंचकूला। यौनशोषण के मामले में जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुका गुरमीत राम रहीम जब फैसले के दिन पंचकूला आया था तो इस तैयारी से आया था कि उसे हर हाल में सिरसा डेरे में लौटना है। उसने अपने काफिले में आए लोगों को इसके लिए हिदायत दे रखी थी और तमाम घातक हथियारों के साथ जिसमें मशीनगन भी शामिल थी, उसके साथ आए लोग ले आए थे।
पंचकूला पुलिस की ओर से दर्ज एफआइआर के मुताबिक पुलिस को सुरक्षा गार्डों से मशीनगन बरामद हुई है। गुरमीत को दोषी करार देने के बाद पंचकूला सीबीआइ कोर्ट से उसके सुरक्षा गार्डों ने भगाने की कोशिश की थी। इसके लिए पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की गई। जब सुरक्षा गार्डों को पकड़ा गया तो उनके पास से मशीनगन बरामद हुई है। इसलिए गुरमीत पर आतंकियों से संबंधित धाराएं जोड़ने की बात भी पुलिस सोच रही है।
फायर ब्रिगेड से पेट्रोल फेंक लगानी थी आग
एमडीसी पुलिस थाने में मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी में एक 5/4 का बॉक्स मिला था जो फायर टेंडर के अंदर नहीं होता है। इस बॉक्स में पेट्रोल डाला गया था। ये पेट्रोल वहीं से पानी में सप्लाई करना था और आग लगाई जानी थी। उसके बाद हंगामा होना था।
दंगा हो, पुलिस का ध्यान भटके और गुरमीत को लेकर निकल भागें
दंगा होने पर सारी पुलिस का ध्यान पब्लिक की ओर हो जाना था और उसी दौरान कोर्ट के बाहर गुरमीत को भगाने का योजना थी।
नाम चर्चा घर सील
पंचकूला सेक्टर-23 और सेक्टर-15 स्थित डेरे के नाम चर्चा घर को सील कर दिया गया है। इस दौरान पुलिस की टीम को यहां बड़ी मात्रा में लाठियां, डंडे और छाते बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः कैंसर के इलाज का दावा करने वाला डेरा प्रमुख खुद है माइग्रेन का मरीज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।