डीजीपी और सरकार को नोटिस, कुरुक्षेत्र पुलिस भर्ती में घोटाला !
कुरुक्षेत्र में हुई हरियाणा पुलिस की भर्ती पूरी होने से पहले ही विवादों में आ गई है। अब इस मामले पर हाईकोर्ट ने डीजीपी और हरियाणा सरकार को नोटिस भेजा है। जानें क्यों ?
चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। कुछ दिन पहले कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस के लिए हुई भर्ती को लेकर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार और डीजीपी को नोटिस जारी किया है। दरअसल तकरीबन 60 लोगोंं ने भर्ती में घोटाले का आरोप लगाते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि उन्होंने भर्ती के दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत दौड़ को क्वालिफाई किया था लेकिन उनका नाम अगले चरण में होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल नहीं किया गया है।
पढ़ें : एसआईटी ने हाईकोर्ट को सौंपी मुरथल गैंगरेप मामले की रिपोर्ट
बता दें कि तकरीबन 5000 पदों के लिए हरियाणा पुलिस की भर्ती कुरुक्षेत्र में आयोजित की क्वालीफाई करने के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी थी। सरकार की ओर से भर्ती की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। दौड़ में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के शरीर पर एक माइक्रोचिप लगाई जाती थी। इसी आधार पर पता लगता था कि किस उम्मीदवार ने दौड़ के लिए कितना टाइम लिया।
फिलहाल, याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि उन्होंने तय समय में दौड़ पूरी की थी लेकिन उनका नाम लिखित परीक्षा की सूची में शामिल नहीं किया गया। बता दें कि हरियाणा पुलिस भर्ती को लेकर पहले भी कई मामले हाई कोर्ट में लंबित हैं। फिलहाल, इस मामले पर अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी। सरकार और डीजीपी को अगली सुनवाई तक जवाब देना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।