Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफसरशाही में बदलाव की तैयारी, कई आइएएस-आइपीएस होंगे ट्रांसफर

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jul 2017 03:28 PM (IST)

    हरियाणा सरकार व्यापक प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी में है। शाह के सरकार और संगठन का एक्स-रे करने के बाद प्रशासनिक बदलाव तय है।

    अफसरशाही में बदलाव की तैयारी, कई आइएएस-आइपीएस होंगे ट्रांसफर

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा में आइएएस और आइपीएस अधिकारियों में व्यापक फेरबदल की तैयारी है। सरकार और संगठन का एक्स-रे करने प्रदेश में आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के बाद कई अफसरों के तबादले होने की पूरी संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को एक सीनियर आइएएस और दस सीनियर आइपीएस अधिकारियों के तबादले करने के साथ इसकी शुरूआत भी हो गई। आबकारी एवं कराधान आयुक्त व सचिव श्यामल मिश्रा को केंद्र सरकार के वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव बना कर भेजा गया है। इस पद पर अब नई नियुक्ति की जाएगी। साथ ही कुछ और आइएएस के तबादले संभव हैं।

    वहीं, जींद के पुलिस अधीक्षक शशांक आनंद को प्रतिनियुक्ति पर चंडीगढ़ भेजा गया है जहां वह एसपी ट्रैफिक एवं सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। इसके बाद जींद एसपी का पद रिक्त है। इस पद नियुक्ति के अलावा कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कुछ आइपीएस को इधर से उधर किया जाएगा। 

    केंद्र में बढ़ा हरियाणा का रुतबा

    हरियाणा कैडर के आइएएस श्यामल मिश्रा को केंद्रीय वाणिज्य विभाग में भेजे जाने के साथ ही केंद्र सरकार में हरियाणा का रुतबा और बढ़ गया है। अब केंद्र में हरियाणा कैडर के कुल 14 आइएएस प्रतिनियुक्ति पर हैं। इसके अलावा पांच आइपीएस केंद्र में सेवाएं दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में केंद्र बनएगा दो कैंसर अस्‍पताल, PGI का होगा अपग्रेडेशन : नड्डा