Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साेशल मीडिया असर, डेरा मुखी राम रहीम के 'डुप्लीकेट' की तह में जाएगी पुलिस

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 04 Sep 2017 07:13 PM (IST)

    हरियाणा पुलिस सोशल मीडिया पर गुरमीत राम रहीम के डुप्‍लीकेट के जेल में बंद होने की चर्चाओं के बाद इस मामले की जांच करेगी। पूरे मामले को पुलिस और सुनारि ...और पढ़ें

    Hero Image
    साेशल मीडिया असर, डेरा मुखी राम रहीम के 'डुप्लीकेट' की तह में जाएगी पुलिस

    जेएनएन, चंडीगढ़। पुलिस साध्वियों से रेप के मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के डुप्‍लीकट मामले की गहराई से जांच कराएगी। हरियाणा पुलिस का कहना है कि रोहतक की सुनारियां जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम नकली नहीं है, लेकिन किसी भी तरह के शक को दूर करने के लिए मामले की जांच की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बीएस संधू ने भी ऐसे संकेत दिए हैैं। पुलिस इस बात की तह में जाएगी कि सोशल मीडिया पर वायरल 15 अगस्त और 25 अगस्त के गुरमीत राम रहीम के फोटो में अंतर की वजह क्या है। इसके अलावा उसकी मेडिकल जांच के अलावा दस्तावेजों के आधार पर भी पूरी वेरीफिकेशन होगी। इस बारे में जरूरत पड़ने पर गुरमीत के वकील एसके नरवाना से भी पुलिस बातचीत कर सकती है।

    यह भी पढ़ें: अंधभक्ति: गुरमीत राम रहीम का बनाया 100 ग्राम गुड़ बिकता था सवा लाख में

    डेराप्रमुख के जो फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें 15 अगस्त को अपने जन्मदिन के कार्यक्रम में उसके बाल छोटे और दाढ़ी हलकी है, लेकिन 25 अगस्त को पेशी वाले दिन उसके बाल और दाढ़ी बढ़ी हुई थी। हालांकि जागरण की पड़ताल में मिली जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त को डेराप्रमुख ने बालों और दाढ़ी में क्रीम और क्लैचर लगाकर उन्हें फोल्ड कर रखा था।

    यह भी पढ़ें: बाबा के नापाक खेल, डेरे में साध्वियाें से दुष्कर्म को कहा जाता था 'माफी

    'किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेंगे'

    सोशल मीडिया पर चल रही सूचनाएं हमारे पास भी पहुंची हैैं। हमें इसमें कोई दम नजर नहीं आता। यह सोचने वाली बात है कि कोई डुप्लीकेट कैसे आ सकता है, लेकिन फिर भी हम अपने स्तर पर जांच करा रहे हैैं, ताकि किसी तरह का शक न रहे। जांच का हमारा अपना सिस्टम है, उसे अपनाया जाएगा। किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेंगे।

                                                                                              - बीएस संधू, पुलिस महानिदेशक, हरियाणा।
    ----------

    इस तरह से हो सकती है डुप्लीकेसी की पहचान

    वर्तमान में आधार कार्ड के जरिये भी पहचान संभव है। इसके अलावा ऐसी कई और  तकनीक हैैं, जो किसी व्यक्ति की पहचान करने में इस्तेमाल की जा सकती हैं।
    1. डीएनए टेस्ट, खून, लार, बाल, त्वचा और वीर्य से डीएनए टेस्ट किया जा सकता है।
    2. कान के छाप से पहचान
    3. दांतों के निशान से पहचान
    4.  लिखाई से पहचान
    5. आवाज से पहचान
    6.  पैरों के निशान से पहचान
    7. शरीर के विभिन्न हिस्सों पर बने निशान से पहचान।

    देखें तस्वीरें : किसी आश्चर्य से कम नहीं बाबा का डेरा, फिल्मों के अलावा थे कई प्रोजेक्ट