Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पुलिस ने जारी की हिंसा फैलाने वाले 43 लोगों की सूची, हनी व आदित्य टॉप पर

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 18 Sep 2017 08:48 PM (IST)

    पुलिस ने हिंसा में शामिल ४३ मोस्टवाटेड लोगों की सूची जारी की है। इसमें हनीप्रीत टॉप पर है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जह छापामारी कर रही

    पुलिस ने जारी की हिंसा फैलाने वाले 43 लोगों की सूची, हनी व आदित्य टॉप पर

    जेएनएन, चंडीगढ़। दुष्कर्म मामले में डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम को दोषी करार देने के बाद पंचकूला को हिंसा में झोकने वाले डेरा के 43 दागदार चेहरे बेनकाब हो गए। उपद्रव के 24 दिन बाद हरियाणा पुलिस द्वारा सार्वजनिक की गई सूची में हनीप्रीत टॉप पर है, जबकि वारदात का मास्टरमाइंड आदित्य इंसां दूसरे स्थान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपियों की गिरफ्तारी के तमाम प्रयास नाकाम रहने के बाद अब पुलिस ने आमजन से मदद मांगी है। इनके बारे में सूचना देने वालों के नाम पते गोपनीय रखे जाएंगे। 25 अगस्त को पंचकूला की सीबीआइ अदालत द्वारा डेरा मुखी को दोषी ठहराने के बाद डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति से जुड़े लोगों ने सोची-समझी साजिश को पूरा पंचकूला हिंसा और आगजनी के हवाले कर दिया था।

    यह भी पढ़ेंः अब राम रहीम से पूछ रहा है जेल प्रशासन, अापके बारे में सूचनाएं सार्वजनिक की जाएं या नहीं

    मोस्टवांटेड आरोपियों की लिस्ट।

    उपद्रव में 40 लोगों की मौत हुई और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ। तभी से हर कोई जानना चाहता था कि आखिर पंचकूला को जलाने वाले लोग थे कौन। अब हरियाणा पुलिस ने 43 आरोपियों की सूची अपनी वेबसाइट पर डालकर आमजन से इनकी गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी है। इसके अलावा अभियुक्तों के फोटो सार्वजनिक स्थलों पर भी चस्पां किए जाएंगे ताकि इनसे संबंधित कोई भी सूचना आमजन पुलिस तक पहुंचा सके।

    मोस्टवांटेड आरोपियों की लिस्ट।

    गिरफ्तारी के लिए फोटो ही सहारा

    उपद्रव के लिए चिह्नित 43 लोगों में से हनीप्रीत और आदित्य को छोड़ दिया जाए तो अन्य अभियुक्तों के बारे में पुलिस के पास वीडियोग्र्राफी व फुटेज में मिले फोटो के अलावा कुछ और सुराग नहीं है। यहां तक कि इनका नाम-पता कुछ मालूम नहीं है।

    सोशल मीडिया पर भी डाली जा चुकी सूची

    हरियाणा पुलिस द्वारा वेबसाइट पर लिस्ट डालते ही सभी अभियुक्तों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। वाट्सएप और फेसबुक पर चल रहे इन फोटो की तस्दीक करते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने मुहर भी लगाई, लेकिन किसी को पता नहीं कि ये लोग कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं।

    मोस्टवांटेड आरोपियों की लिस्ट।

    पुलिस के इन नंबरों पर दे सकते हैं जानकारी

    मोबाइल नंबर : 81466-30005, 81466-30031,
    वाट्सएप : 81466-30011
    ई-मेल आइडी : रीडरडीसीपीपीकेएलञ्चजीमेल डॉट कॉम

    हनीप्रीत को पहले जाने दिया अब ढूंढ रहे

    हनीप्रीत 25 अगस्त को राम रहीम के साथ रोहतक की सुनारिया जेल तक गई थी, लेकिन उसके बाद वह कहां चली हो गई, इसका पुलिस आज तक पता नहीं लगा पाई है।

    यह भी पढ़ें: ...तो हनीप्रीत ही थी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का लव चार्जर