शराब ठेके से परेशान लोग, लड़कियों को शाम को गुजरने में लगता है डर
हालत इस प्रकार है कि शाम ढलते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। इससे यहां का माहौल खराब हो रहा है। ...और पढ़ें

जेएनएन, कालका। बजरंगदल के सदस्यों के नेतृत्व में गाव टीपरां निवासियों ने शराब के ठेके के विरोध में रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि यहां पर स्थित दोनों अंग्रेजी व देसी शराब के ठेकों को गांव से हटवाया जाए। इससे उन्हें कई तरह की परेशानियों हो रही हैं।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे बजरंग दल के प्रखंड संयोजक लक्की शर्मा, खंड संयोजक अमरीश सिंह व जयवीर सिंह सहित दुर्गा वाहिनी से देवेंद्र कौर ने बताया कि उनके घरों के पास उक्त ठेके खुले होने के कारण उनका जीना दुश्वार हो गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि यहां हालत इस प्रकार है कि शाम ढलते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। इससे यहां का माहौल खराब हो रहा है। ठेकों के समीप ही सांई मंदिर व पीर की दरगाह भी है। शाम के समय तो यह स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि यहां से महिला ओर बेटी निकलने से कतराती है। इस बाबत उन्होंने एसीपी कालका, विधायक कालका सहित सीएम विंडो में भी शिकयत दी है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ठेके नहीं हटाए गए तो आंदोलन तेज होगा।
एसडीएम से की शिकायत
इस दौरान कालका एसडीएम रीचा की गाड़ी गुजर रही थी। एसडीएम ने लोगों की भीड़ को देखते हुए गाड़ी वहीं रूकवा ली ओर विरोध कर रहे लोगों के बीच उनकी समस्या सुनने पहुंच गई। लोगों ने एसडीएम को उक्त समस्या संबधी शिकायत पत्र सौंप कर ठेका हटवाने की मांग की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।