झज्जर में बरातियों की गाड़ी नाले में पलटी, तीन की मौत
झज्जर में बाइपास पर बरातियों की एक स्कार्पियो गाड़ी नाले में पलट गई। इससे तीन युवकों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। ...और पढ़ें

जेएनएन, झज्जर। शहर के बाईपास पर देर रात बरातियों से भरी स्कार्पियो गाड़ी नाले में पलट गई। इससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी में आठ लोग सवार थे आैर शादी में शामिल होने झज्जर में आ रहे थे। बताया जाता है कि कुछ युवक नशे की हालत में थे। वे गुड़गांव की आेर से आ रहे थे। मारे गए युवक गुड़गांव के धनेरा गांव के थे।
बताया जाता है कि रविवार रात झज्जर के धर्म पैलेस में शादी थी। अन्य बराती वहां पहुंच गए थे अौर देर रात स्कार्पियो में सवार ये आठ युवक शादी समारोह में जा रहे थे। बाइपास पर गाड़ी चला रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया अौर गाड़ी सड़के क किनारे नाले में गिर गई।

हादसे के बाद सोमवार सुबह लगी लोगों की भीड़।
शाेर सुनकर आसपास के लोगों ने गाड़ी में फंसे युवकों को बाहर निकाला। इसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। अन्य बारातियों को घटना का पता चला तो वह गाड़ियों में सवार होकर सामान्य अस्पताल में पहुंच गए और वहां उन्होंने जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें: परीक्षा देने जा रहे युवकों की कार ट्राली से टकराई, दो भाइयों समेत चार की मौत
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया और शवों को अस्पताल में अंदर रखवाकर आपातकालीन विभाग व अन्य दरवाजों को बंद करा दिया। करीब एक घंटे बाद बराती हंगामा करने के बाद वहां से चले गए। मारे गए तीनों युवक सुधीर सतीश व प्रमोद गुड़गांव जिले के धनेरा गांव के निवासी थे। दूसरी ओर, कबलाना गांव के नजदीक हुई एक अन्य सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।