Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झज्‍जर में बरातियों की गाड़ी नाले में पलटी, तीन की मौत

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 09:46 AM (IST)

    झज्‍जर में बाइपास पर बरातियों की एक स्‍कार्पियो गाड़ी नाले में पलट गई। इससे तीन युवकों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    झज्‍जर में बरातियों की गाड़ी नाले में पलटी, तीन की मौत

    जेएनएन, झज्जर। शहर के बाईपास पर देर रात बरातियों से भरी स्‍कार्पियो गाड़ी नाले में पलट गई। इससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी में आठ लोग सवार थे आैर शादी में शामिल होने झज्‍जर में आ रहे थे। बताया जाता है कि कुछ युवक नशे की हालत में थे। वे गुड़गांव की आेर से आ रहे थे। मारे गए युवक गुड़गांव के धनेरा गांव के थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि रविवार रात झज्‍जर के धर्म पैलेस में शादी थी। अन्‍य बराती वहां पहुंच गए थे अौर देर रात स्‍कार्पियो में सवार ये आठ युवक शादी समारोह में जा रहे थे। बाइपास पर गाड़ी चला रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया अौर गाड़ी सड़के क किनारे नाले में गिर गई।

    हादसे के बाद सोमवार सुबह लगी लोगों की भीड़।

    शाेर सुनकर आसपास के लोगों ने गाड़ी में फंसे युवकों को बाहर निकाला। इसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और घायलों को सिविल अस्‍पताल पहुंचाया। अन्य बारातियों को घटना का पता चला तो वह गाड़ियों में सवार होकर सामान्य अस्पताल में पहुंच गए और वहां उन्होंने जमकर हंगामा किया।

    यह भी पढ़ें: परीक्षा देने जा रहे युवकों की कार ट्राली से टकराई, दो भाइयों समेत चार की मौत

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया और शवों को अस्पताल में अंदर रखवाकर आपातकालीन विभाग व अन्य दरवाजों को बंद करा दिया। करीब एक घंटे बाद बराती हंगामा करने के बाद वहां से चले गए। मारे गए तीनों युवक सुधीर सतीश व प्रमोद गुड़गांव जिले के धनेरा गांव के निवासी थे। दूसरी ओर, कबलाना गांव के नजदीक हुई एक अन्य सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: युवक की हत्या कर शव फेंका, हत्यारोपी सिर काटकर ले गए अपने साथ