IAS की बेटी से छेड़छाड़ : हुड्डा ने हरियाणा सरकार और पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल
छेड़छाड़ के हाईप्रोफाइल मामले को लेकर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चेन्नई से बयान जारी किया है। उन्होंने सरकार और पुलिस की भूमिका को ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष के बेटे द्वारा आइएएस की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिह हुड्डा ने चेन्नई (तामिलनाडु) से बयान जारी किया है। उन्होंने घटना को शर्मनाक बताते हुए भाजपा सरकार और चंडीगढ़ पुलिस पर सवाल उठाए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास बराला द्वारा आइएएस की बेटी से छेड़छाड़ के बहुचर्चित मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार और चण्डीगढ़ पुलिस की भूमिका संदेहास्पद है। इससे पूरे देश की बेटियों में गलत सन्देश गया है। यह पीड़िता की सूझबूझ और बहादुरी थी कि कोई बड़ी व अप्रिय घटना नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: बराला ने चुप्पी तोड़ी, कहा-पीड़ित लड़की बेटी जैसी, जांच पर कोई दबाव नहीं
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश भाजपा सरकार और उनका संगठन आरोपियों को बचाने में लगे हैं। जिस तरह से आनन-फानन में पहले अपहरण की धारा जोड़ी गई और फिर हटा भी दी गई, उससे सब स्पष्ट है। इसका अर्थ निकलता है कि यह सब उच्च पदस्थ ताकतों की दखलंदाजी के कारण ही हुआ है। राज धर्म यह कहता है कि इस संवेदनशील मामले की सही व निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि पीड़ित बेटी को न्याय मिल सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।