Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की लड़ाई हुई तेज, पंजाब की तर्ज पर हुड्डा को कमान सौंपने की मांग

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 08:11 PM (IST)

    हरियाणा कांग्रेस के कई दलित नेता दिल्ली में प्रदेश प्रभारी कमलनाथ से मिले। उन्होंने पंजाब की तर्ज हुड्डा को कमान सौंपने की मांग की।

    कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की लड़ाई हुई तेज, पंजाब की तर्ज पर हुड्डा को कमान सौंपने की मांग

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की लड़ाई तेज होती जा रही है। हुड्डा समर्थक कांग्रेस विधायकों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को हटाने की मांग के बाद अब दलित नेता भी इस लड़ाई में कूद पड़े हैैं। हुड्डा समर्थक दलित नेताओं ने बुधवार को प्रदेश प्रभारी कमलनाथ से मुलाकात कर तंवर को पद से हटाने की मांग रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुड्डा के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान सात साल तक अध्यक्ष रहे फूलचंद मुलाना के नेतृत्व में दलित कांग्रेस नेता दिल्ली में कमलनाथ से मिले। इन नेताओं ने पंजाब की तर्ज पर हुड्डा को ही हरियाणा कांग्रेस की कमान सौंपने का प्रस्ताव रखा। हुड्डा समर्थक नेताओं ने कहा कि यदि हुड्डा पर भरोसा जताया गया तो पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में मंत्रियों को मिला तबादलों का अधिकार, और भी कई अहम फैसले

    फूलचंद मुलाना के साथ दलित कांग्रेस विधायक जयवीर वाल्मीकि और शकुंतला खटक ने भी प्रदेश प्रभारी से मुलाकात की। इन नेताओं ने प्रदेश प्रभारी से कहा कि अभी तक राज्य में न तो जिला प्रधान बने हैं और न ही ब्लॉक प्रधान बनाए गए हैं। ऐसे में संगठन की मजबूती के लिए पंजाब की तर्ज पर हरियाणा कांग्रेस में भी बदलाव जरूरी है।

    प्रदेश प्रभारी से मिलकर लौटे फूलचंद मुलाना ने कहा कि हरियाणा में अब बदलाव का समय आ गया है। पंजाब की तर्ज पर कद्दावर नेता को हरियाणा में मजबूत किया जाना चाहिए। अगर हरियाणा कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन नहीं किया गया तो पार्टी को नुकसान हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में मनचलों के खिलाफ शुरू हुआ 'आपरेशन दुर्गा'

    मुलाकात हमारी पार्टी का अंदरूनी मामला

    हमारी मुलाकात प्रदेश प्रभारी से हुई है। हमने क्या कहा, यह हमारी पार्टी का अंदरूनी मामला है। हमने अपनी बात और भावना से पार्टी नेतृत्व को अवगत करा दिया है। पार्टी के तमाम मसले होते हैं, जिन पर हाईकमान के साथ बातचीत होती रहती है।

    -शकुंतला खटक, विधायक, कलानौर