हरियाणा विधानसभा में भी गूंजा गुरमेहर मामला, वंदे मातरम व शेम-शेम के नारे
हरियाणा विधानसभा में भी आज गुरमेहर कौर मामला गूंजा। इस मामले पर वरिष्ठ मंत्री अनिल विज के ट्वीट और टिप्पणी पर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा और इनेलो विधायकों में जमकर कहासुनी हुई।
जेएनएन, चंड़ीगढ़। हरियाणा विधानसभा में भी दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर का मामला गूंजा। इसके पर सदन में भारी हंगामा हुआ। गुरमेहर कौर के मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल विज के ट्वीट पर इनेलो ने आपत्ति उठाई। इस पर विज की टिप्पणी से विवाद हो गया।
बजट सत्र के चौथे दिन इनेलो विधायकों ने सीटों पर खड़े होकर ट्वीट के लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से माफी मांगने की मांग की । इसके बाद विज के समर्थन मेें कई मंत्री और विधायक खड़े हो गए। विज ने गुरमेहर का समर्थन कर रहे इनेलो विधायकों को देशद्रोही करार दे डाला। इस दौरान सत्ता पक्ष ने वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे लगाए तो इनेलो विधायकों ने शेम-शेम कहा। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 12 मिनट तक बाधित रही।
देखें तस्वीरें: हरियाणा विधानसभा में हंगामा, सदस्यों में गर्मागर्मी
सत्र के दौरान विपक्ष के नेता अभय चौटाला और विज ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर एक दूसरे को घेरा। शून्यकाल के दौरान इनेलो विधायक दल के उपनेता जसविंद्र सिंह संधू ने विज द्वारा गुरमेहर पर किए गए ट्वीट का मामला उठाते हुए कहा कि ऐसे बयानों से देश का माहौल बिगड़ सकता है। मुख्यमंत्री अपने मंत्री को ऐसे बयान देने से रोकें।
मुख्यमंत्री ने अपनी सीट के पीछे बैठे विज से इस बारे में जानकारी ली। इस दौरान विज खड़े हो गए और उन्होंने संधू सहित अन्य इनेलो नेताओं को देशद्रोही करार दे दिया। इस पर इनेलो विधायकों ने एकजुट होकर विज से बयान वापस लेने की मांग की। इसके बाद भाजपा विधायक असीम गोयल, पवन सैनी, मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा, कैबिनेट मंत्री कविता जैन समेत अधिकतर विधायक विज के समर्थन में खड़े हो गए और इनेलो नेताओं को देशद्रोही कहना शुरू कर दिया।
सदन में भाजपा विधायकों ने इनेलो वालों को देशद्रोही कहते हुए वंदे मातरम् के नारे लगाने शुरू कर दिए। कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने भी इस मुद्दे में कूदने का प्रयास किया, लेकिन भाजपा के मंत्री कृष्ण बेदी ने उन्हें यह कहकर चुप करा दिया कि राजीव गांधी की हत्या करने वाली भी किसी की बेटी थी। मगर भाजपा व इनेलो नेताओं में तीखी नोक-झोंक चलती रही।
पढ़ें: जाट आंदोलन में दंगे के उपद्रवियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे : मनोहर
मामला बढ़ते देख विधानसभा अध्यक्ष अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए और दोनों पक्षों को शांत किया। स्पीकर ने सदन की कार्यवाही से देशद्रोही व राष्ट्र विरोधी जैसे शब्दों को बाहर निकलवा दिया।
सीएम के पूछते ही हमलावर हुए विज
इनेलो विधायक दल के उपनेता ने जब सदन के भीतर अनिल विज के बयान का मामला उठाया तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विज से बातचीत की। इसके तुरंत बाद विज खड़े हो गए और इनेलो पर हमला बोल दिया।
-----
'' गुरमेहर कौर ने अपने पिता की शहादत पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देकर राष्ट्र द्रोहियों को उकसाने की कोशिश की है। उसका समर्थन करने वाले सीधे तौर पर पाकिस्तान के समर्थक हैं। ऐसे लोगों को देश से बाहर निकाल देना चाहिए। अभिव्यक्तिकी आजादी के नाम पर देश की सुरक्षा और देश हितों से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता।
- अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री।
'' विज का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्हें आगरा भेजे जाने की जरूरत है ताकि उन्हें कुछ आराम मिल सके। गुरमेहर कौर कम उम्र की है और इस दौर में कुछ गलतियां हो सकती हैं। हरियाणा सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अपने नारे के साथ बेटी समझाओ भी जोड़े।
- अभय चौटाला, विपक्ष के नेता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।