Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्सली हमले में शहीद जवानों के परिजनों को 50-50 लाख देगी सरकार

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 25 Apr 2017 07:54 PM (IST)

    मनोहर लाल ने घटना को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि हरियाणा के दोनों शहीदों का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

    नक्सली हमले में शहीद जवानों के परिजनों को 50-50 लाख देगी सरकार

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले के दौरान शहीद राज्य के दो जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इस हमले में एक जवान सोनीपत और  दूसरा करनाल जिले का शहीद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुकमा में हुए नक्सली हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में हरियाणा के दो जवानों सहित केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 26 जवान शहीद हुए हैं। मनोहर लाल ने घटना को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि हरियाणा के दोनों शहीदों का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

    यह भी पढ़ें: एचएसजीपीसी की झींडा गुट की में राजनीतिक दल के गठन पर विचार