Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचएसजीपीसी की झींडा गुट की में राजनीतिक दल के गठन पर विचार

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 25 Apr 2017 07:21 PM (IST)

    एचएसजीपीसी नए राजनीतिक दल का गठन कर सकता है। इस संबंध में झींडा गुट की आज बैठक चल रही है।

    एचएसजीपीसी की झींडा गुट की में राजनीतिक दल के गठन पर विचार

    जेएनएन, रतिया (सिरसा)।  हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी झींडा गुट की बैठक कैथल गुरुद्वारा नीम साहिब में शुरू हो गई है। इसमें प्रदेश भर के नुमाइंदे आए हुए हैं। जगदीश सिंह झींडा को एचएसजीपीसी से हटाने के मामले पर चर्चा की जा रही है। इसके अलावा नई पार्टी के गठन पर भी चर्चा हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, दो दिन पूर्व हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य स्वर्ण सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा था कि झींडा नए राजनीतिक दल का गठन कर सकते हैं। प्रदेश में राजनीतिक पार्टी के मुद्दे को लेकर यह बैठक बुलाई गई है। बैठक में कमेटी के जिला प्रभारियों व धर्म प्रचार कमेटी सदस्यों को भी बैठक में बुलाया गया है। 

    झींडा ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को अपनी जागीर बनाया हुआ था और प्रबंधक कमेटी व अकाल तख्त पर सभी फैसले बादल के दबाव में ही किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता भी इन बातों को समझ गई थी, इसलिए उन्होंने बादल परिवार को घर बैठा दिया। उन्होंने एसवाइएल के मुद्दे पर कहा कि उस पर हरियाणा का हक है।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में एप से होगी गर्भवती महिलाओं और नवजात की ट्रैकिंग