Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राम रहीम के नजदीकी दिलावर ने दबाव बनाने को मोदी, शाह, राजनाथ को किए थे ट्वीट

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 16 Sep 2017 04:41 PM (IST)

    गुरमीत राम रहीम पर फैसला आने से पहले दिलावर इंसा ने मोदी, शाह, राजनाथ व मनोहर पर दबाव बनाने के लिए ट्वीट किया था। इसकी भाषा काफी तल्ख थी। ...और पढ़ें

    राम रहीम के नजदीकी दिलावर ने दबाव बनाने को मोदी, शाह, राजनाथ को किए थे ट्वीट

    जेएनएन, चंडीगढ़। गत 25 अगस्त को दुष्कर्म मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद पंचकूला को हिंसा की आग में झोंकने वाले दिलावर इंसां ने ट्वीट के माध्यम से केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का पूरा प्रयास किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेशी से करीब चार दिन पहले 21 अगस्त को दिलावर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को कहा था कि अब अधिक बर्दाश्त नहीं होगा। अगर गुरुजी की आन-बान-शान के खिलाफ कुछ हुआ तो इसे भुगतने के लिए तैयार रहें। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित एक पत्र भी अपने ट्विटर हेंडिल पर चिपकाया, जिसकी भाषा में तल्खी है और वह चेताने वाली है।

    दिलावर ने अपने पत्र में डेरा प्रमुख द्वारा कराए गए समाज सेवा के कामों का हवाला देते हुए कहा कि अब उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। हम लोग शांति के पुजारी हैं मगर अब हद हो गई और ऐसे आरोपों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

    पुलिस के अनुसार दिलावर इंसां ने ही पंचकूला में दंगाइयों को जमा होने के लिए फोन किए थे। उसके इशारे पर ही आगे जिला प्रधानों के साथ-साथ ब्लॉक और गांव लेवल पर मैसेज बढ़ाए गए। दिलावर उन पांच लोगों में भी शामिल है, जिन्होंने अपनी 45 मेंबर कमेटी में इस सारे मसले पर चर्चा के बाद पंचकूला में सेक्टर 2/4 के कट, हाईवे और सेक्टर-5 में उपद्रव करने के लिए इशारा किया था। एफआइआर दर्ज होने के बाद दिलावर दो बार सिरसा गया। उसके बाद सोनीपत चला गया था।

    बता दें कि दिलावर इंसां को पंचकूला पुलिस ने वीरवार रात को सोनीपत के गोहाना से गिरफ्तार किया गया था। वह पंचकूला हिंसा के मास्टरमाइंड लोगों में शामिल था और सोनीपत में स्कूल चलाता है। दिलावर का स्कूल डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा है और विदेश से संबद्ध भी बताया जाता है। यह स्कूल डेरा प्रबंधन की ओर से चलाया जाता है। दिलावर इसी स्कूल में छिपा हुआ था और यहीं से अन्य लोगों के संपर्क में था।

    यह भी पढ़ेंः डेरा सच्चा सौदा की थी अपनी इंटरकॉम एक्सचेंज, बिजली निगम का सब स्टेशन भी था