Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज ने मांगा मारे गए डेरा प्रेमियों के लिए मुआवजा, सीएम बोले- कोर्ट करेगा तय

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 22 Sep 2017 02:13 PM (IST)

    अनिल विज ने हिंसा में मारे गए डेरा प्रेमियों को मुआवजा देने की मांग की है। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मुआवजा कोर्ट के आदेशानुसार ही दिया जाएगा।

    विज ने मांगा मारे गए डेरा प्रेमियों के लिए मुआवजा, सीएम बोले- कोर्ट करेगा तय

    जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि साध्वी यौनशोषण मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा में मारे गए डेरा प्रेमियों को मुआवजा कोर्ट के आदेशानुसार ही दिया जाएगा। बता दें, कल राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने हिंसा में मारे गए डेरा प्रेमियों को मुआवजा देने की मांग की थी। विज के बयान पर सीएम ने यह प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल विज ने पंचकूला और सिरसा हिंसा में मारे गए डेरा समर्थकों के परिजनों के लिए अपनी ही सरकार से मुआवजा और नौकरियां मांगी थी। तर्क ये दिया कि जब पिछले साल जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा मिल सकता है तो वही फार्मूला डेरा समर्थकों की मौत पर क्यों लागू नहीं हो सकता। उधर, विपक्ष के नेता अभय चौटाला ने चुटकी ली कि डेरा प्रेमियों पर गोलियां चलाने के बाद भाजपा सहानुभूति का ढोंग कर रही है।

    25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम को साध्वियों से दुष्कर्म का दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला और सिरसा में हिंसा हुई थी। उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें 41 लोगों की मौत हुई। तीन दिन पहले कांग्रेस विधायक कर्ण सिंह दलाल ने भी इन लोगों के लिए मुआवजा देने की मांग की थी।

    यह भी पढ़ेंः डेरा प्रमुख पर बड़ा खुलासा, मिसाइल और बम बनवाना चाहता था गुरमीत