डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को सीबीआइ कोर्ट ने दिया बड़ा झटका
पंचकूला सीबीआइ कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम की दो मामले एक साथ चलाने संबंधी एप्लीकेशन को खारिज कर दिया है।
जेएनएन, पंचकूला। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला सीबीआइ कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने बचाव पक्ष की उस एप्लीकेशन को खारिज कर दिया है जिसमें उसने साध्वी यौन शोषण और डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह हत्या मामले को एक साथ चलाने की मांग की थी।
साध्वी यौन शोषण मामले में सोमवार को हुई सुनवाई में पंचकूला सीबीआइ कोर्ट ने यह आदेश सुनाया। मामले की अगली सुनवाई अब 13 जुलाई को होगी। इसी दिन मामले में फाइनल बहस होगी। गौरतलब है कि पंचकूला की विशेष सीबीआइ में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर साध्वी यौन शोषण समेत हत्या के दो मामले चल रहे हैैं। डेरा प्रमुख के खिलाफ पंचकूला की अदालतों में चल रहे मामलों में साध्वी यौन शोषण केस सबसे पुराना है।
ये भी पढ़ें : डेरा प्रमुख की फोटो से छेड़छाड़ करने वाले दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
डेरा प्रमुख के आश्रम की एक साध्वी ने सितंबर 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी को पत्र लिखकर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस पत्र पर उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए सीबीआइ जांच के आदेश दिए थे। सीबीआइ ने जांच के बाद डेरा प्रमुख के खिलाफ विशेष अदालत के समक्ष 31 जुलाई 2007 में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।