Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भाजपा हाईकमान ने हरियाणा के बागी विधायकों को बातचीत के लिए बुलाया

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 10 Apr 2017 03:32 PM (IST)

    भाजपा हाईकमान ने हरियाणा के बागी विधायकों को बातचीत के लिए बुला लिया है। बागी उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में बुधवार को कैलाश विजयवर्गीय से मिलेंगे।

    भाजपा हाईकमान ने हरियाणा के बागी विधायकों को बातचीत के लिए बुलाया

    जेएनएन, चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव के बाद अब भाजपा हाईकमान ने हरियाणा की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया है। मनोहर कैबिनेट में फेरबदल और सरकार में बदलाव की खबरों के बीच भाजपा हाईकमान ने राज्य के तमाम बागी विधायकों को बातचीत के लिए दिल्ली बुला लिया है। भाजपा हाईकमान द्वारा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के विश्वसनीय कैलाश विजयवर्गीय हरियाणा के बागी विधायकों से बातचीत करेंगे।

    कैलाश विजयवर्गीय की हरियाणा में भाजपा की सरकार बनवाने में अहम भूमिका रही है। उनके साथ बागी भाजपा विधायकों की मुलाकात बुधवार 12 अप्रैल को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में शाम छह बजे से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजयवर्गीय से मुलाकात से एक दिन पहले मंगलवार को उमेश अग्रवाल गुरुग्राम में हनुमान जयंती के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे। गुरुग्राम के जिस लेजरवैली मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार आ चुके हैं, वहीं पर उमेश अग्रवाल ने हनुमान जयंती के आयोजन में करीब 50 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है।

    यह भी पढ़ें: नलवी गुट ने झींडा को एचएसजीपीसी प्रधान पद से हटाया, झींडा बोले- यह साजिश है