Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में बीपीएल परिवारों को बड़ी राहत, सरकार उठाएगी कोरोना के इलाज का पूरा खर्च

    Corona Treatment Expenses हरियाणा सरकार ने राज्य के बीपीएल परिवारों को बड़ी राहत दी है। राज्य में उन बीपीएल परिवारों के कोरोना के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी जो आयुष्मान भारत योजना के दायरे में नहीं आते हैं।

    By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Sat, 22 May 2021 07:14 AM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा में कोविड से पीड़ित बीपीएल परिवार के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। सांकेतिक फोटो

    जेएनएन, चंडीगढ़। Corona Treatment Expenses: हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने गरीबी की रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले बीपीएल परिवारों को बड़ी राहत दी है। राज्य में बीपीएल परिवारों कोरोना मरीजों के उपचार का सारा खर्च हरियाणा सरकार उठाएगी। यह लाभ उन बीपीएल परिवारों को मिलेगा जो आयुष्मान भारत योजना में शामिल नहीं हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवारों के मरीजों के लिए 35 हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना स्थिति पर प्रशासनिक सचिवों व सभी जिला उपायुक्तों के साथ की समीक्षा बैठक की। ब्लैक फंगस बीमारी के उपचार के लिए हर मेडिकल कॉलेज में कम से कम 20 बेड रिजर्व रखें जाएंगे।

    हरियाणा में गांवों में डोर-टू-डोर दौरा करने वाली टीमों में शामिल सदस्यों का प्राथमिकता से वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोविड-19 के बाद होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए विशेष क्लीनिक बनाए जाएं। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अब तक लगभग 10 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर होम आईसोलेशन मरीजों के घर द्वार पर पहुंचाए गए।

    सीएम ने कहा कि मल्टीडिसीप्लिनरी टीमों ने 4097 गांवों का दौरा किया है। साढ़े 47 लाख से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई।  अब तक हरियाणा में 51 लाख से ज्यादा कोविड-19 के टीके लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री निजी अस्पतालों पर लगाम कसने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा बनाए जा रहे मरीजों के बिलों पर निगाह रखी जाए। आम आदमी को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जरूरतमंदों को सरकार की घोषणा के अनुरूप सभी जिलों में 5 किलो प्रति व्यक्ति राशन देना सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए आंदोलनकारी किसानों से बातचीत कर कोरोना के खतरे से अवगत करवाएं। 

    यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर की आवाज में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला से चल रही थी कांग्रेस टिकट की डील, गोरा ने खोले कई राज