बल्लभगढ़ के संस्थान में एमबीबीएस कोर्स में दाखिले पर रोक
सरकार ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित गोल्ड फील्ड चिकित्सा आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में सत्र 2015-16 के लिए एमबीबीएस दाखिले में रोक लगा दी है। ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। सरकार ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित गोल्ड फील्ड चिकित्सा आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान में सत्र 2015-16 के लिए एमबीबीएस दाखिले में रोक लगा दी है। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने इस संस्थान का नाम निजी शिक्षण संस्थानों की सूची से भी हटा दिया है।
यह भी पढ़ें : कालका-शिमला ट्रेन ट्रैक से उतरी, दो विदेशी सैलानियाें की मौत
यह भी पढ़ें : शादी के लिए दबाव बनाया तो हाथ-पैर बांध प्रेमिका को नहर में फेंका
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारतीय चिकित्सा परिषद के पत्र के संदर्भ में गोल्ड फील्ड चिकित्सा आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान के प्रधानाचार्य को एक पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि संस्थान की शैक्षणिक सत्र 2015-16 के 5वें बैच के विद्यार्थियों की 100 एमबीबीएस सीटों का नवीनीकरण न किया जाए।
यह भी पढ़ें : परीक्षा में अपनी जगह दूसरे को बिठाकर शिक्षक बने 10 जेबीटी पर केस
पत्र में प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि वे एमबीबीएस पाठ्यक्रम के पाचवें बैच के किसी भी विद्यार्थी का दाखिला न करें। वर्ष 2016-17 के लिए केंद्र सरकार की स्वीकृति के उपरांत ही विद्यार्थियों के अगले बैच का दाखिला किया जाए। इसके बाद हरियाणा सरकार ने संस्थान निजी शिक्षण संस्थानों की सूची से हटा दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।