Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुड्डा टीम ने दिया विरोधियों को करारा जवाब

    By Edited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2016 08:14 PM (IST)

    शेर ¨सह डागर, मेवात पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा व उनकी टीम ने पार्टी के ही कुछ विरोधी न

    शेर ¨सह डागर, मेवात

    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा व उनकी टीम ने पार्टी के ही कुछ विरोधी नेताओं को जागो हरियाणा अभियान के तहत मेवात में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में करारा जवाब दिया। हुड्डा सहित विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्वमंत्री करन ¨सह दलाल, पूर्वमंत्री राव धर्मपाल, पूर्वमंत्री आफताब अहमद व विधायक उदयभान ने विपक्षियों के साथ-साथ नाम लिए बिना अपने कुछ कांग्रेसी नेताओं का बहिष्कार करने तक की बात कह दी। करन ¨सह दलाल ने आरएसएस व भाजपा पर आपत्तिजन टिप्पणी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम हुड्डा ने भूपेंद्र ¨सह हुड्डा को प्रदेश में कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा बताया। भीड़ से उत्साहित हुड्डा ने कहा कैप्टन अजय ¨सह यादव की आदत है वो कभी नाराज तो कभी खुश रहने की। हुड्डा ने देश व प्रदेश को भाजपा से बड़ा खतरा बताते हुए कहा सरकार ने 154 वायदे में से अभी तक एक वायदा पूरा नहीं किया। सरकार हरियाणा बदल रहा का नारा दे रही है, लेकिन केवल योजनाओं व शहरों का नाम बदले जा रहे हैं। हुड्डा ने मेवात से अपने पुराने रिश्ते को याद दिलाते हुए दस वर्ष में उनके द्वारा मेवात में कराए गए विकास कार्यों को गिनवाया। सम्मेलन के आयोजक पूर्वमंत्री आफताब अहमद ने मेवात से हुड्डा के हाथ मजबूत करने का आश्वासन दिया। पूर्वमंत्री करन दलाल ने इनेलो नेताओं सहित आरएसएस व भाजपा गलत टिप्पणी की। कार्यक्रम में पूर्वमंत्री राव नरेंद्र, आजाद मोहम्मद, सुखबीर कटारिया, पूर्व सीपीएस राव दान¨सह, जलेब खान, पूर्व विधायक शहीदा खान, रामबीर, महताब अहमद, इकलास अहमद, गफ्फार कुरैशी, राहुल राव, राजकुमार यादव, प्रोफेसर रतीराम, चक्रवती शर्मा, एजाज खान सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।