Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेशाध्यक्ष नहीं मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली में मिलता हूं : हुड्डा

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jul 2017 11:00 AM (IST)

    हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बाछौद हवाई पट्टी पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष की रैली की उन्हें कोई जानकारी नहीं है और न ही वे वहां जाते हैं।

    प्रदेशाध्यक्ष नहीं मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली में मिलता हूं : हुड्डा

    जेएनएन, मंडी अटेली (महेंद्रगढ़)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर की रैली में नहीं, बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में मिलता हूं। प्रदेशाध्यक्ष की रैली कहां हो रही है और उसमें कौन हिस्सा ले रहा है इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। वह शुक्रवार को नांगल सिरोही में शिव मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाछौद हवाई पट्टी पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान हुड्डा ने 22 जुलाई को अटेली में होने वाली लाठी रैली में भागीदारी के संबंध में यह प्रतिक्रिया दी। बता दें कि लाठी रैली का आयोजन पूर्व विधायक नरेश यादव द्वारा किया जा रहा है। हुड्डा ने कहा कि लाठी रैली के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है। प्रदेश की राजनीति करने के बावजूद पार्टी प्रदेशाध्यक्ष की बैठक व रैली में शामिल नहीं होने के सवाल को पूर्व मुख्यमंत्री टाल गए।

    यह भी पढ़ें: मनोहर सरकार ने जारी किया दो साल विजन, सवा दो लाख लोगों को घर

    उन्होंने कहा कि इनेलो विपक्ष में होकर भी सरकार को सहयोग कर रही है। इनेलो वास्तव में एसवाईएल का निर्माण चाहती है तो वह उनके साथ आकर केंद्र सरकार पर दवाब बनाएं। हकीकत यह है कि इनेलो के कारण ही एसवाईएल का पानी हरियाणा को नहीं मिल पाया है।

    जीएसटी के प्रारूप को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों को नुकसान होगा। कृषियंत्र व कीटनाशकों को महंगा करके खेती को घाटे का सौदा बनाकर छोड़ दिया गया है। यही कारण है कि किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। किसानों के खाते से बीमा के नाम पर जबरन रुपये उड़ाए जा रहे हैं। हवाई पट्टी पर कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया। 

    यह भी पढ़ें: पति के साथ जेठ व देवर करते रहे महिला से दुष्कर्म, ससुराली बोले- चुप रहो