11 कुंडीय यज्ञ कर मांगी सुख-समृद्धि

जागरण संवाद केंद्र, कुरुक्षेत्र : श्रीसनातन विद्यापीठ एवं संस्कृत वेद विद्यालय के तत्वावधान में सेक्टर-पांच के शिव मंदिर में रविवार को केदारनाथ में आई भीषण त्रासदी में मारे गए लोगों की आत्मा की शाति एवं विश्व कल्याण के लिए 11 कुंडीय महायज्ञ आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के संयोजक शैलेंद्र शर्मा व सोमनाथ कक्कड़ एडवोकेट ने बताया कि इससे पूर्व सेक्टर-सात के शिव मंदिर व सेक्टर-13 के सीनियर सिटीजन फोरम परिसर में यह महायज्ञ हो चुका है और 15 सितंबर को न्यू कालोनी के सनातन धर्म मंदिर में चौथा महायज्ञ होगा। आचार्य नरेश कौशक ने यज्ञ की महिमा बताते हुए कहा कि यज्ञ को सर्वश्रेष्ठ कर्म व सबसे आवश्यक प्राथमिकता देने योग्य कर्म कहा गया है, क्योकि संसार में जितने भी श्रेष्ठ कर्म है, उन सभी में यज्ञ का स्थान निश्चय ही सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि जितने कार्य संसार में आवश्यक है, सबसे पहले करने योग्य यज्ञ है, क्योंकि अन्य कार्य मनुष्य का जितना हित साधन करते है, यज्ञ उन सबसे अधिक लाभदायक है। कार्यक्रम में यज्ञ में आहुतिया डालने आए यजमानों ने दिवंगत आत्माओं की शाति एवं विश्व कल्याण हेतु सामूहिक प्रार्थना की। इस अवसर पर सेक्टर-5 शिव मंदिर कार्यकारिणी के सभी सदस्यों सहित अध्यक्ष श्यामलाल अरोड़ा, सेक्टर-5 वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रणदीप राणा, राजेंद्र बुद्धिराजा, सुनील शर्मा, केवल कृष्ण शास्त्री व अन्य शामिल रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।