सेना का राजनीतिकरण कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : सुरजेवाला
सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी के खिलाफ अपनी बयान बाजी से पीछे हटने को तैयार नहीं है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अब सेना के राजनीतिकरण का आरोप लगाया है।
जेएनएन, करनाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना का राजनीतिकरण करने में जुटे हैं। वह खुद को पोस्टरों में भगवान का अवतार बताने में लगे हैं। उनके साथ ही रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सैनिकों की शहादत के बाद ढोल नगाड़ों के साथ खुद का सम्मान करवा रहे हैं।
सुरजेवाला ने यहां कहा कि देश के इतिहास में आज तक जितने भी युद्ध हुए, उनमें सभी प्रधानमंत्री अथवा नेताओं ने जीत का श्रेय हमेशा सेना और सैनिकों को दिया। जब सैनिक सीमा पर शहीद होता है तो उसका शव तिरंगे में लिपटा हुआ आता है। उस समय सारा देश केवल सैनिक का ही सम्मान करता है, लेकिन भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो हर श्रेय खुद ले रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज तक किसी वीरांगना के आंसू पोंछने उनके घर तक नहीं पहुंचे।
पढ़ें : ग्रेट खली के अकादमी पर विदेशी रेसलरों का हमला, मचाया आतंक
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस की फिक्र करने की जरूरत नहीं है। भाजपा पहले अपना घर तो बचा ले। उनके नेता व पूर्व सांसद जितेंद्र मलिक ने भाजपा को अलविदा कह दिया है। आने वाले समय में कई भाजपा नेता खुद ब खुद भाग जाएंगे।पढ़ें : नवजोत कौर का भाजपा से इस्तीफा, सिद्धू एक-दो दिन में कर सकते हैं बड़ा एलान
दिल्ली में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण
राहुल गांधी की किसान यात्रा के दौरान हुड्डा और तंवर गुट के बीच हुए झगड़े को लेकर पूछे गए सवाल पर सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली में जो भी कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण और खेदपूर्ण है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ऐसे आचरण की अपेक्षा कदापि नहीं की जा सकती।
पढ़ें : सिंगापुर से आए विमान यात्री को चढ़ा सुरूर को किया तमाशा, फिर बना ऐसा 'सीन'
उन्होंने कहा कि नेताओं और कार्यकर्ताओं को चिंतन और मंथन की जरूरत है। मध्यस्थता के सवाल पर उन्होंने केवल इतना ही कहा कि कुछ बातें परिवार के बीच में ही रहनी चाहिए। अनबन तो हो जाती है, लेकिन दरवाजे कभी बंद नहीं होते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।