Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी से हो जाएं तैयार, इस बार ठंड और धुंध करेगी अधिक परेशान

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 13 Oct 2016 02:52 PM (IST)

    इस बार ठंड अौर धुंध पिछला सारा रिकार्ड तोड़ सकती है। करनाल के सीएसएसआरआइ के विशेषज्ञोें के अनुसार, इस बार ठंड भी अध‍िक पड़ेगी और काेहरा भी पहले से ज्‍यादा मुसीबत खड़ी करेगा।

    जेएनएन, करनाल। अभी से ठंड और भीषण कोहरे के लिए तैयार हो जाइये। इस बार ठंड कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है और कोहरा भी अधिक पड़ने की आशंका है। इससे रेल यातायात और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हाे सकती है। सबसे अधिक चुनौती जीटीरोड पर होगी, जहां हर साल कोहरे के कारण काफी दुर्घटनाएं होती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करनाल के सीएसएसआरआइ के विशेषज्ञों का आकलन, टूटेंगे पिछले रिकार्ड

    केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (सीएसएसआरआइ) के मौसम विभाग ऐसा ही संकेत दे रहा है। संस्थान के विशेषज्ञों का अनुमान है कि 16 अक्टूबर के बाद से धुंध पडऩी शुरू हो जाएगी। हालांकि सुबह के समय अब भी हल्की धुंध होती है, लेकिन इसमें दृश्यता 90 मीटर तक होती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक लगातार हो रहे पर्यावरण प्रदूषण के कारण मौसम में बदलाव हो रहे हैं।

    पढ़ें : हरि मंदिर साहिब की शोभा होगी न्यारी, लगेगा एशिया का सबसे बड़ा LED स्क्रीन

    मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ दिन पहले जीटी रोड क्षेत्र में अचानक धुंध छाने का मुख्य कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ना था। इस वजह से अभी से गुलाबी ठंड महसूस होने लगी हैं। रात को ठंडक होने लगी हैं। सीएसएसआरआइ के मुताबिक इस बार ठंड अधिक पड़ने की संभावना है। ऐसे में अक्टूबर के अंत तक तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

    पढ़ें : सिद्धू के डीएनए में है कांग्रेस, पार्टी में हो सकते हैं शामिल : अमरिंदर

    अगर यह अनुमान सही निकला तो पांच साल का रिकॉर्ड टूट सकता है। अक्टूबर माह के अंत में वर्ष 2011 में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री, वर्ष 2012 में 11.6 डिग्री, 2013 में 13.2 डिग्री, 2014 में 13.2 डिग्री व वर्ष 2015 में न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

    पढ़ें : छोटेपुर के 'आप' छोड़ने से पार्टी को फायदा ही हुआ : भगवंत मान

    comedy show banner
    comedy show banner