Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब्सिडी छोड़ो, गरीब का चूल्हा जलाओ : कंवरपाल गुर्जर

    संवाद सूत्र, निगदू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि गरीब लोगों के घरों में भी गैस चूल्हा जल

    By Edited By: Updated: Sat, 12 Sep 2015 09:44 PM (IST)

    संवाद सूत्र, निगदू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि गरीब लोगों के घरों में भी गैस चूल्हा जले। गैस हर गरीब के घर तक पहुंचे। हम गैस पर मिलनी वाली सब्सिडी छोड़कर गरीब लोगों तक गैस पहुंचा सकते हैं। यह बात शनिवार को कस्बे में निगदू इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी का उद्घाटन करने आए मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुर्जर ने कही। उन्होंने कहा कि घरों में लकड़ियों के प्रयोग से वातावरण प्रदूषण के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी सहयोग करेंगे तो गरीब लोगों के घरों में भी गैस चुल्हा जलेगा। इससे दोहरे लाभ होंगे धुएं के कारण वातावरण प्रदूषित नहीं होगा और इससे फैल रही बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाएगा। मीना चौहान रायसन ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया। स्पीकर ने नारियल फोड़कर गैस एजेंसी का उद्घाटन किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष अपने रिश्तेदारों के यहां चाय पीने के लिए गांव माहेड़ी जागीर में रघुबीर व बलभूषण गुर्जर के घर गए। उद्घाटन अवसर पर हलका विधायक भगवान दास कबीर पंथी, जिलाध्यक्ष अशोक सुखीजा, मंडल अध्यक्ष तेजपाल राणा, एलसी चौहान, प्रमोद राणा, रमेश चुचरा, जीवन अनेजा व राजेंद्र गाबा कारसा उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने उठाई कस्बे की समस्याएं

    कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि निगदू में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का न अपना भवन है ओर न ही चिकित्सक हैं। कस्बे में बस स्टैंड नहीं होने से लोगों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। कवंर पाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार पांच साल में प्रदेश में पड़े सभी अधूरे कार्य पूरे कर देगी। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि कस्बे की सभी असुविधाओं को जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।

    विकास में कमी नहीं रहेगी

    हलका विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने कहा प्रदेश सरकार ने नीलोखेड़ी हलके में विकास कार्य करवाने के लिए करोड़ों रुपये की राशि अनुदान में दी है। विकास कार्य में कोई कमी नहीं रहेगी।