Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता के पास आकर बोला बेटा- मैंने व पत्नी ने जहर खा लिया, डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jul 2020 04:43 PM (IST)

    कैथल के गांव पीडल में एक नवविवाहित जोड़ेे ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दोनों ने डेढ़ माह पूर्व ही प्रेम विवाह किया था।

    पिता के पास आकर बोला बेटा- मैंने व पत्नी ने जहर खा लिया, डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी

    जेएनएन, कैथल। यहां के चीका कस्बे के गांव पीडल में एक नवविवाहित जोड़े ने गत देर रात्रि जहर खाकर खुदकशी कर ली। युवक ने डेढ़ माह पूर्व ही लव मैरिज की थी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया गया है। दोनों ने आत्महत्या क्यों की अभी इस बारे में पता नहीं चल पा रहा है। परिवार का कहना है कि दोनों खुशहाल जीवन जी रहे थे। अचानक ऐसा कदम उन्होंने क्यों उठाया इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले के जांच अधिकारी के मुताबिक युवक दो भाई थे। मृतक युवक छोटा था। बड़े भाई की लगभग 4 साल पहले शादी हो चुकी है जो इनसे अलग रहता हैं। मृतक युवक ने डेढ़ माह पूर्व जींद की लड़की पूजा के साथ लव मैरिज की थी। परिवार वालों ने बताया कि दोनों अच्छी तरीके से खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे थे। युवक कैथल में ही एक स्टील की कंपनी में काम करता था।

    जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक लड़के नफे सिंह के पिता ने बयान दिया है कि रात को लगभग 12:30 बजे दोनों अपने ऊपर के कमरे से नीचे उनके पास आए। युवक ने कहा कि उसने जहर खाकर अपनी जिंदगी का काम समाप्त कर दिया है। उसने कहा कि उसकी पत्नी ने भी जहर खा लिया है। 

    इसके बाद परिजन दोनों को कैथल के नागरिक हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे, जहां दोनों की मौत हो गई। दोनों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। परिजनों ने कहा कि इन दोनों का जीवन काफी खुशहाल था। पता नहीं क्या वजह रही कि इन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की है।

    परिवार को किसी पर कोई भी शक नहीं है और न ही किसी के साथ कोई बात हुई, जिसे यह कहा जा सके इन्होंने किसी से तंग आकर यह कदम उठाया है। पुलिस ने कहा कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा, हमने नियम अनुसार परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: युवती से बोली सहेली- चल मेरे साथ, हवेली में ले जाकर दरवाजा बंद कर युवक से करवाया दुष्कर्म

    यह भी पढ़ें: परवरिश मामले में हाई कोर्ट ने कहा- ऑस्ट्रेलिया में पैदा बच्चे को भारत में दादा-दादी के पास रखना क्रूरता नहीं

    यह भी पढ़ें: श्रमिकों के लिए अच्छी खबर, फैक्टरियों में मिलेगी आवास की भी सुविधा, PSIEC ने दी मंजूरी