हरियाणा में घातक ब्लू व्हेल गेम को बिहेवियरल टूल किट से देंगे मात
हरियाणा में ब्लूव्हेल गेम को मात देने का तरीका ढ़ूंढ़ लिया है। इसके लिए इंस्टीट्यूशनल एक्सीलेंस फोरम ने बिहेवियरल टूल किट तैयार की है। ...और पढ़ें

जेएनएन, कैथल। ब्लूव्हेल गेम को मात देने के लिए इंस्टीट्यूशनल एक्सीलेंस फोरम ने कई हजार बच्चों पर परीक्षण के बाद एक बिहेवियरल टूल किट तैयार की है। इस किट को लेकर संस्था के सदस्य हरियाणा सहित अन्य राज्यों में कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को इस बारे में बता रहे हैं और जागरूक कर रहे हैं।
कार्यशाला के आयोजन में हरियाणा बाल अधिकारी संरक्षण आयोग और शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है। प्रदेश में अब तक चार जिलों में कार्यशाला आयोजित की जा चुकी हैं। संस्था सचिव मानव मिश्रा ने बताया कि हरियाणा में इन वर्कशॉप के बाद अभिभावक लगातार संपर्क साध रहे हैं और ब्लू व्हेल गेम सहित बच्चों के बिहेवियर के बारे में बात कर रहे हैं। यह टूल किट आठ जिलों के चार हजार बच्चों पर परीक्षण कर तैयार की गई है।
यह भी पढें: भाजपा नेता ने रणवीर को दी टांगें तोड़ने की धमकी, कहा- 'पद्मावती' को नहीं चलने देंगे
बिहेवियरल टूल किट में बच्चों के मनोविज्ञान को समझने के साथ ही उनसे कैसा व्यवहार किया जाए, उनके बुरे बर्ताव को किस तरह अच्छे बर्ताव में बदला जा सकता है आदि के बारे में बताया गया है। चार साल पहले बनी संस्था के बारे में अब तक लोग ज्यादा नहीं जानते थे। लेकिन, गुरुग्राम के रेयान स्कूल की घटना और ब्लू व्हेल ने लोगों का ध्यान संस्था कीओर आकर्षित किया है।
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा की टीवी पर वापसी जल्द, सुनील ग्रोवर भी हो सकते हैं साथ
यहां लगाई गई कार्यशाला
मानव मिश्रा बताते हैं कि हरियाणा में पहले चरण में अंबाला, पंचकूला, रोहतक और कैथल में कार्यशाला आयोजित की चुकी है। अब दूसरे चरण की शुरूआत होने वाली है। इसी तरह प्रदेश के सभी 21 जिलों में यह कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।