हैंडवाश डे मनाया
कैथल : राजकीय उच्च विद्यालय देबवन के प्रागण शनिवार को हैंडवाश डे मनाया गया। विद्यालय के इचार्ज सुशील कुमार ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गंदगी की वजह से अनेक प्रकार की बीमारिया फैलती है। इसलिए छात्रों को चाहिए कि वे अपने आसपास सफाई की ध्यान रखें। उन्होंने आस पास सफाई के साथ-साथ शरीर की स्वच्छता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि बहुत सी बीमारिया हाथों में जमा गंदगी से लगती है इसलिए छात्रों को चाहिए कि वे खाना खाने से पहले व खाना खाने के बाद हाथों को अच्छे तरीके से साफ करे। उन्होंने छात्रों को हाथ धोने की विधि भी बताई। इस मौके पर स्कूल का शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ भी उपस्थित था।
35 स्कूलों के 3000 विद्यार्थी करेंगे सामूहिक सूर्य नमस्कार
कैथल : स्वामी विवेकानंद साधशती समारोह के अवसर पर सोमवार को आरकेएसडी कालेज के प्रांगण में 35 स्कूलों के करीब 3 हजार विद्यार्थी सामूहिक सूर्य नमस्कार करेंगे। समिति के प्रवक्ता ने बताय कि यह समारोह पूरे भारत में मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवा वर्ग को स्वामी विवेकानंद के ओजस्वी विचारों से अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि स्वस्थ युवा शक्ति ही समाज व देश की सेवा कर भारत का नव निर्माण कर सकती है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।