विदेश से आई गर्भवती छात्रा के गर्भपात मामले में दंपती गिरफ्तार
विदेश से आई गर्भवती छात्रा के गर्भपात मामले में बुजुर्ग दंपती को काबू किया गया है। पकड़े जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने छात्रा का गर्भपात इसके बाद नाग ...और पढ़ें

जेएनएन, जींद। उचाना में दो दिन पहले पंजाब के लुधियाना निवासी छात्रा का गर्भपात करने के आरोपी वृद्ध दंपती सरदार हरतार सिंह व महेंद्र कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन प्रभुदयाल की शिकायत पर कार्रवाई की। आरोपी दंपती को एसडीएम की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से महेंद्र कौर को हिसार तथा हरतार सिंह को जींद जेल भेज दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकायत के आधार पर 30 दिसंबर को उचाना के निजी अस्पताल में छापा मारकर संदिग्ध हालत में मिली पंजाब निवासी छात्रा तथा गर्भपात इत्यादि का सामान बरामद किया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम जब निजी अस्पताल में पहुंची, तब तक छात्रा का गर्भपात का ट्रीटमेंट शुरू हो चुका था। इसके बाद विभाग ने छात्रा का जिला नागरिक अस्पताल में गर्भपात करवाया।
पढें : युवकों ने बनाई युवती की सामूहिक दुष्कर्म की वीडियो, वायरल करने की धमकी दी
सिंगापुर में पढ़ने वाली लुधियाना निवासी छात्रा 20 दिन पहले पिहोवा निवासी अपने दोस्त जसविंदर के साथ भारत आई थी। इसके बाद दोनों ने गर्भपात करवाने की प्रक्रिया शुरू की। निर्धारित समय पर गर्भपात करवाने के लिए आई छात्रा को गुप्त सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में ही रंगे हाथों पकड़ लिया था।’

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।