एचटेट का पहले दिन का पेपर रद, जींद में हुआ लीक
एचटेट (हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) के पहले दिन हुआ लेवल तीन का पेपर रद कर दिया गया है। यह कदम जींद में शनिवार को इस पेपर के लीक होेने के बाद उठाया गया है। जींद में एक केंद्र के पास दो युवकाें के प्रश्नपत्र की आंसर-की के साथ पकड़ा गया।
जागरण संवाददाता, जींद । एचटेट (हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) के पहले दिन हुआ लेवल तीन का पेपर रद कर दिया गया है। यह कदम जींद में शनिवार को इस पेपर के लीक होेने के बाद उठाया गया है। जींद में एक परीक्षा केंद्र के पास दो युवकाें के प्रश्नपत्र की आंसर-की के साथ पकड़ा गया। यह आंसर-की उनके माेबाइल में मिली। इस संबंध में एक महिला सहित तीन परीक्षार्थियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
मामले के तार सोनीपत के साथ चंडीगढ़ और दिल्ली से भी जुड़े होने के संकेत
इस मामले के तार सोनीपत के साथ-साथ चंडीगढ़ और दिल्ली से भी जुड़ रहे हैं। बताया जाता है कि आंसर-की व्हाट्सएप के जरिये चंडीगढ़ से भेजी गई है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में जांच की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ हो रही है।
दूसरी ओर, भिवानी में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की इस संबंध में आपात बैठक में मामले पर चर्चा हुई। अारोपियों से बरामद आंसर-की की जांच के बाद पेपर को रद करने का फैसला किया गया। जींद पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों ने पहले बताया कि, उन्हें आंसर-की सोनीपत से मिली है। बाद में जांच में पता चला कि आंसर की उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से चंडीगढ़ के एक संस्थान एनआईसीटी के क्लर्क से मिला है। हालांकि, जींद पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। जांच में मामले की कड़ी दिल्ली से भी जुड़े होने के संकेत भी मिले हैं।
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामद की आंनर-की, तीन परीक्षार्थी भी काबू
जींद में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को एचटेट लेवल-तीन की परीक्षा शुरू हाेने के कुछ देर बाद ही यहां एक केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक हाेने की सूचना से हड़कंप मच गया। इस संबंध में एक गुप्त सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि चक्की मोड़ के पास एक गाड़ी में बैठे दो युवकों के पास एचटेट लेवल तीन का पेपर है। इसके बाद पुलिस अर्बन एस्टेट जींद में चक्की मोड़ के पास पहुंची तो वहां खड़ी एक एक्सयूवी-500 गाड़ी में सवार युवकों ने गाड़ी देवीलाल ग्राउंड की तरफ भगाने का प्रयास किया। इसी दौरान सामने से पुलिस की दूसरी गाड़ी आ गई तथा गाड़ी को घेरकर पुलिस ने दोनों युवकों को दबोच लिया। इसके बाद युवकों ने पेशाब करने के बहाने खाली प्लाट की और चुपके से अपने मोबाइल खाली प्लाट में उंची घास में फेंक दिये।
आशंका होने पर पुलिस ने वहां तलाशी कर घास से दोनों मोबाइल बरामद कर लिये। पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी व गाड़ी में रखे मोबाइल को भी अपने कब्जे में ले लिया। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले में परीक्षा खत्म होने के बाद दो महिलाओं सहित तीन परीक्षार्थियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
आरोपियों की गाड़ी, जिसे पुलिस ने जब्त किया है।
हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान नरवाना निवासी अमित व रघुबीर के रूप में हुई है। पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों से कड़ी पूछताछ कर रही है। जांच में उनके माेबाइल में एचटेट के प्रश्नपत्र के आंसर-की मिली। आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह परीक्षा से करीब 45 मिनट पहले मिली। उन्हें आंनर-की सोनीपत से मिली है। ऐसे में इस मामले के तार साेनीपत और रोहतक से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है।
दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दो महिला परीक्षार्थी सहित तीन को भी हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए परीक्षाथिर्यों में हंस कौर, कविता और संदीप हैं। तीनों को परीक्षा केंद्र से बाहर अाने के बाद हिरासत में लिया। पुलिस ने रघुबीर व अमित के संग उचाना के बड़ौदा निवासी संदीप के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपियों से जिला उपायुक्त और एसपी ने पूछताछ की। जींद के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने बताया कि मामले की जांच के लिए हिसार रेंज के आईजी के आदेश पर डीएसपी सिटी दिनेश यादव के नेतृत्व में आईजी स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर जीत सिंह, सीआईए इंजार्च रविंद्र कुमार व आईटी सेल प्रभारी गुणपाल को शामिल कर एसआईटी का गठन किया गया है
चंडीगढ़ पुलिस ने कहा, हमें कोई सूचना नहीं
उधर, चंडीगढ़ में सेंट्रल डिविजन के डीएसपी सतीश कुमार का कहना है कि उनसे फिलहाल भिवानी स्थित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, जींद पुलिस अथवा हरियाणा के शिक्षा विभाग के किसी अधिकारी ने कोई संपर्क नहीं किया है। इसलिए कहा नहीं जा सकता कि एनआईसीटी के क्लर्क की कोई इनवाल्वमेंट है। यदि कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई होगी।
-------
''आरोपियों के मोबाइल से मिली आंसर-की जांच के लिए शिक्षा बोर्ड को भेज दी गई है। शिक्षा बोर्ड की जांच के बाद ही वास्तविकता का पता चल पाएगा तथा मामले की जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया जा चुका है। मामले से जुड़े लोगों तक पहुंचने के प्रयास किये जाएंगे। दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा होगा।
-अभिषेक जोरवाल, एसपी जींद ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।