भाजपा सांसद सैनी ने लॉ एंड ऑर्डर में सीएम मनोहर लाल को दिए जीरो नंबर
भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल अभी ट्रेनिंग पीरियड में हैं। उन्होंने लॉ एंड आर्डर के मुद्दे पर सीएम को जीरो नंबर दिए।
जेएनएन, जींद। भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जीरो नंबर देते हुए सरकार की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा कर दिया। सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभी ट्रेनिंग पीरियड में हैं और इसमें कोई नंबर नहीं होता। साथ ही सांसद ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में अपनी तरफ से कोई दादागीरी नहीं की है।
रविवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में सांसद सैनी ने राज्यसभा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता जिसे चुनकर भेज रही है, वो लोअर सदन है जबकि ऊपरी सदन में कुछ राजनीतिक परिवार अपने नकारे लोगों के साथ बैठे हुए हैं। देश का सारा विपक्ष इकट्ठा होकर राज्यसभा में काम को रोक रहा है। देश के लिए जनता ने जो प्रजातंत्र बनाया था, उसकी तो परछाई भी नहीं दिखाई दे रही, इसलिए जब तक राज्यसभा रहेगी, इस देश में कुछ भी संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें: हौसले से छुआ आसमान, मूक बधिर बेटा पढ़ सके इसलिए खुद जाती थी स्कूल
हुड्डा ने बिगाड़ा माहौल, सौ फीसद हो आरक्षण
भाजपा सांसद ने कहा कि प्रदेश में दो-तीन साल में जो माहौल खराब हुआ है, उसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा जिम्मेदार हैं। उन्होंने इसका बीज आरक्षण के नाम से 2005 में बोया था। तब उन्हें अपनी सरकार बनाने का मौका मिल गया था। सैनी ने कहा कि हुड्डा ने लंबी पारी खेलने की वजह से अपने समाज के लोगों को भ्रमित किया कि मैं आप को आरक्षण दिलवाउंगा। उन्होंने कहा कि देश में तभी आंतरिक शांति बहाल हो सकती है, जब सौ फीसद आरक्षण जनसंख्या के अनुपात में दिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।