रैली में सीएम और मंत्रियों के निशाने पर रहे हुड्डा
जागरण संवाददाता, बहंादुरगढ़ : यहा जनविकास रैली में पहुचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही प्
जागरण संवाददाता, बहंादुरगढ़ :
यहा जनविकास रैली में पहुचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही प्रदेश के दो मंत्रियों रामबिलास शर्मा और ओमप्रकाश धनखड़ के निशाने पर भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ही रहे। रैली के भाषणों पर जब राजनीतिक रग चढ़ा तो मुख्यमंत्री ने तो साफ कहा कि हमारी सरकार किसी बदले की भावना से काम नहीं कर रही है। यदि ऐसा होता तो सत्ता के पहले दिन यह नजर भी आ जाता। जबकि रामबिलास और धनखड़ ने हुड्डा पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि जो बोया है, उसे तो काटना ही पड़ेगा।
ईडी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज किए जाने के मसले पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अभी जाच हो रही है। वैसे भी एफआइआर दर्ज हो जाना किसी मामला का परिणाम नहीं है। जब आरोप सिद्ध होंगे, तब स्थिति साफ होगी।
नहीं आए मनोहर सरकार के तीन मंत्री
बहादुरगढ़ में होने वाली जन विकास रैली में वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह को भी बुलाया गया था। चूंकि इन तीनों मंत्रियों के उद्घाटन पत्थरों में नाम भी लगे हुए थे। कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के अलावा ये तीन मंत्री समारोह में नहीं पहुचे। रामबिलास शर्मा भी करीब एक घटा देरी से रैली में पहुचे थे।
हथकड़ी की खनक से घबराए हुड्डा : रामबिलास
शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा भी जन विकास रैली में भागीदारी करने के लिए बहादुरगढ़ पहुंचे। उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार गाय, गीता और गायत्री को समर्पित होकर काम कर रही है। गो संवर्धन-गो संरक्षण के चलते आज भारतीय नस्लों की गाय पालने के प्रति लोगों में रूचि बढ़ी है। बहादुरगढ़ से पुराने लगाव का जिक्र करते हुए कहा कि वे 1970 में यहां आया करते थे। इस क्षेत्र के विकास के लिए विधायक की ओर से रखी गई सभी मांगों का उन्होंने समर्थन किया और कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद हाली-पाली से लेकर सैनिकों व समाज के सभी वर्गो के लिए योजनाएं चलाई गई हैं।
नाम से ही नहीं काम से भी मनोहर है सीएम : धनखड़
कृषि, विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने मुख्यमंत्री को नाम के साथ ही कर्म से भी मनोहर की संज्ञा देते हुए उन्हे हरियाणा की ढाई करोड़ जनता के कल्याण को समर्पित तपस्वी बताया। रैली में उमड़े जनसमूह को विधायक नरेश कौशिक की लोकप्रियता का प्रमाण बताते हुए धनखड़ ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने जय जवान-जय किसान के नारे को सार्थक किया है।
विधायक ने रखी मागें
जन विकास रैली के संयोजक एवं विधायक नरेश कौशिक ने मंच से मुख्यमंत्री के समक्ष इलाके की जरूरतों व विकास से जुड़ी नई योजनाओं को लेकर मांग पत्र पढ़ा। इसमें पीने के पानी, स्वच्छता व बहादुरगढ़ शहर की जरूरतों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी मांगों पर फोकस रहा। विधायक कौशिक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किए।
समारोह में ये रहे मौजूद :
इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, जिला परिषद अध्यक्ष परमजीत सौलधा, योगेश सिलानी, पूर्व मंत्री कांता देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष रविभान राठी, दिनेश गोयल, महेश कुमार, दिनेश शास्त्री, राजपाल शर्मा, सुनीता चौहान, विक्रम कादियान, अशोक गुप्ता, डा. किरण कलकल आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।