प्रेमिका की कहीं और शादी तय हो गई तो युवक ने खाया जहर
हिसार की एक कॉलोनी में रहनेवाले एक युवक को वहां की एक युवती से प्रेम संबंध स्थापित हो गया। परिजनों को पता चला कि तो लड़की की शादी कहीं तय कर दी। इसके बाद युवक ने जहर खा लिया।
जेएनएन, हिसार। शहर की सत्यनगर काॅलोनी में रहने वाले एक युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था। इस बीच युवती के परिवार वालाें को दोनोें के प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया और उन्होंने इसके बाद लड़की की शादी तय कर दी। इस बारे में प्रेमी युवक को पता चला तो वह बेहद अाहत हुआ और उसने जहर खा लिया।
इस बारे में उसके दोस्त को पता चला तो उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक का नाम सतीश मिश्रा है। चिकित्सकों के प्रयास से उसकी जान बच गई। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सीतापुर स्थित गांव तिलपुरा निवासी सतीश पिछले डेढ़ साल से वह सत्य नगर में किराये पर रह रहा है।
यह भी पढ़ें: 16 साल की लड़की ने मां का किया बुरा अंजाम, फिर प्रेमी संग भाग गई
इस दौरान उसकी कॉलोनी की ही एक युवती से दोस्ती हो गई और दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे। उन्होंने शादी करने का फैसला भी कर लिया था। दो दिन पहले वह प्रेमिका के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गया था, लेकिन लड़की के पिता ने इन्कार कर दिया था। साथ ही उससे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था।
यह भी पढ़ें: कंगारुओं की पिटाई कर हर के मन पर छा गई साडी हरमनप्रीत
सतीश ने बताया कि इसके बाद उसे पता चला कि युवती के परिजन उसके लिए कोई और रिश्ता देख रहे हैं। इस बात से वह परेशान हो गया और उसने जहर निगल लिया। इसके बाद वह अपने दोस्त दीपू के पास पहुंचा और उसे मामले से अवगत करवाया। दीपू ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। उधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।