Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 साल की लड़की ने मां का किया बुरा अंजाम, फिर प्रेमी संग भाग गई

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jul 2017 01:45 PM (IST)

    पठानकोट में दसवीं में पढ़ने वाली एक 16 साल की लड़की एक युवक के प्‍यार में पागल हो गई। मां ने विरोध किया तो उसे खाने में जहर देकर घर से प्रेमी संग भाग गई ।

    16 साल की लड़की ने मां का किया बुरा अंजाम, फिर प्रेमी संग भाग गई

    जेएनएन, पठानकोट। यहां एक 16 साल की लड़की को एक युवक से प्‍यार था। लड़की की मां इसका विरोध करती थी और बेटी को युवक से मिलने से राेकती थी। प्यार में अंधी दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली इस छात्रा ने ऐसा कदम उठाया कि लोगों का दिल कांप उठा। उसने प्रेमी के साथ मिलकर घर से भागने के लिए साजिश रची। इसके लिए उसने रात में खाने में जहर मिलाकर मां को जहर खिला दिया। इसके बाद मां की हालत बिगड़ने और उसके बेसुध होने के बाद वह पेमी के संग भाग गई। महिला की हालत गंभीर है अौर जहर के कारण उसकी आवाज चली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला पठानकोट के मोहल्ला सुंदर का है। डॉक्टरों ने बताया कि जहरीले पदार्थ के कारण पीड़ित महिला के गले में जख्म हो गए हैं औरउसकी आवाज निकलना बंद हो गई है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। महिला के पति ने बताया कि दसवीं कक्षा में पढ़ रही उसकी बेटी को युवक ने प्यार के जाल में फंसा रखा है। इस बात का उसकी पत्नी विरोध करती थी।

    यह भी पढ़ें: शादी का वादा कर साली से जीजा व उसका भाई बनाता रहा संबंध

    वीरवार को भी बेटी इसी बात को लेकर अपनी मां से बहस कर रही थी। जब उन्होंने ऐसा न करने के लिए सख्ती बरती तो उसने युवक के उकसाने पर अपनी मां को खाने में जहर दे दिया। रात करीब नौ बजे सब्जी मंडी से  वह घर लौटा तो देखा कि पत्नी बेड पर लेटी हुई थी और बेटी गायब थी। कुछ ही देर बाद वह उल्टियां करने लगीं।

    यह भी पढ़ें: कंगारुओं की पिटाई कर हर के मन पर छा गई साडी हरमनप्रीत

    पति उसे देख उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल ले गया। मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाना में कर दी है। पुलिस फरार लड़की और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और फरार लड़की और युवक को जल्‍द ही पकड़ लिया जाएगा।