शराब पर बढ़ रहा बवाल, लोगों ने कहीं लगाया जाम तो कहीं पुलिस से की हाथापाई
प्रदेश भर में शराब ठेकों को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। हर रोज कहीं न कहीं शराब ठेकों का विरोध देखने को मिल रहा है।
जेएनएन, हिसार। प्रदेश में शराब ठेकों को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। हर रोज कहीं न कहीं विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को शराब ठेकों के विरोध में कैथल में रोड जाम किया गया तो फरीदाबाद में पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसके अलावा हिसार के ऋषि नगर में शराब ठेका खोलने के खिलाफ क्षेत्रवासियों ने पार्षद अनिल जैन के साथ प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जिला प्रशासन ने शराब का ठेका बंद नहीं किया तो आंदोलन को तेज करेंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेशभर से कई शराब ठेके हाईवे से शिफ्ट हुए हैं या फिर उनकी एंट्री बदल दी गई है। कई शराब ठेके कॉलोनियों और स्कूलों के पास खोले गए हैं, जिनका विरोध किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जाट आंदोलन: कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी के आरोपी धर्मेंद्र के गिरफ्तारी वारंट
इसी कड़ी में शनिवार को कैथल के खुराना रोड स्थित ज्योतिबा फुले नगर में स्कूल के पास ठेका खोले जाने से नाराज महिलाओं व पुरुषों ने कैथल-पटियाला मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान युवकों ने झाड़ियां, ईंट व पत्थर भी सड़क पर डालकर रास्ता बाधित कर दिया। सूचना मिलने के बाद सिटी थाना एसएचओ अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिलाओं को समझाते हुए 20 मिनट बाद जाम खुलवाया। इसके बाद महिलाएं निजी वाहनों से उपायुक्त संजय जून से मिलने पहुंची। महिलाओं ने उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि कालोनी के बाहर से ठेका हटाया जाए।
शराब ठेका खोलने के विरोध में महिलाएं उग्र हो गईं
फरीदाबाद की जवाहर कॉलेनी में डिस्पोजल के पास शराब ठेका खोलने के विरोध में महिलाएं उग्र हो गईं। उन्होंने पुरुषों व युवकों के साथ सारन थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। थाना प्रभारी की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: बोर्ड और निगमों के कर्मियों को भी जल्द मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ
पुलिस ने इस दौरान दो युवकों को हिरासत में ले लिया, लेकिन उग्र महिलाओं ने उन्हें छुड़ा लिया। भीड़ पर काबू पाने के लिए अन्य थानों की पुलिस मौके पर बुलवानी पड़ी। हमले में तीन पुलिसकम्रियों को चोट लगी है, जबकि थाना प्रभारी नरेंद्र सांगवान को गर्दन, कमर व कंधे पर चोटें आई हैं। सारन थाना प्रभारी नरेंद्र सांगवान ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 100 महिला व युवकों के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शराब ठेका हटवाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।