Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली निगम ने लोगों को धीरे से दिया जोर का झटका, चुपके से बढ़ा दिए कई चार्ज

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jul 2019 01:22 PM (IST)

    हरियाणा बिजली निगम ने उपभोक्‍ताओं को धीरे से जोर का झटका दिया है। बिजली निगम ने चुपके से कई चार्ज बढ़ा दिए हैं। इससे राज्‍य में बिजली महंगी होगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिजली निगम ने लोगों को धीरे से दिया जोर का झटका, चुपके से बढ़ा दिए कई चार्ज

    हिसार, [अमित धवन]। हरियाणा में बिजली निगम ने उपभोक्ता को धीरे से जोर का झटका दिया है। बिजली निगम ने चुपके से कई चार्ज बढ़ा दिए हैं। मीटर के रेट बढ़ाने के साथ अन्य मदों के रेट में भारी वृद्ध की गई है। आठ साल बाद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने मीटर के किराये तक में वृद्धि कर दी है। इससे लोगों को अधिक बिजली बिल चुकाना होगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब लोगों को बिजली मीटर का किराया अधिक देना होगा। अब उपभोक्‍ताओं को बिजली मीटर के लिए प्रति माह 10 रुपये अधिक  किराया देना होगा। पहले 20 रुपये प्रति माह मीटर लगता था अब इसे 30 रुपये कर दिया गया है। इसी प्रकार एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग चार्ज को भी बढ़ा दिया गया है। इसमें पांच गुनी वृद्धि की गई है। अब एप्लीकेशन प्रोसेसिंग चार्ज को 10 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये कर दिया गया है।

    बिजली मीटर का किराया बढ़ा, अब देने होंगे माह के 20 की जगह 30 रुपये, प्रोसेसिंग चार्ज भी बढ़ा

    यह आदेश एचईआरसी ने पिछले दिनों जारी किए थे। दक्षिण और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण की तरफ से उपभोक्ताओं को अनेक तरीके से सर्विस दी जाती है। इन सर्विस में मीटर का किराया लेने के साथ मीटर लगवाने के लिए लगाई जाने वाली एप्लीकेशन तक के पैसे लिए जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में होनेवाला है बड़ा सियासी धमाका, विपक्ष के दाे दिग्‍गजों के भगवा में रंगने की चर्चाएं

    एप्लीकेशन प्रोसेसिंग चार्ज में हुई पांच गुनी वृद्धि, 10 से 50 रुपये हुआ शुल्‍क

    इसका सीधा असर नया मीटर लगवाने वालों पर पड़ेगा। इसके अलावा मीटर और लाइन को चेक करवाने के लिए पहले उपभोक्ता को कुछ नहीं देना पड़ता था। अब उनको हजारों रुपये चुकाने पड़ेंगे। यह सुविधा ज्यादा तक बड़े इंडस्ट्री के लोग लेते थे। बिजली निगम की तरफ से जारी किए गए डी-27 सर्कुलर में स्पष्ट है कि इससे पहले यह रेट 17 अगस्त 2011 को जारी किए थे। उसके बाद अब इनमें बदलाव किया गया है। दोनों निगम में यह रेट अब लागू कर दिए गए है।

     मीटर इंस्टालेशन चार्ज 100 से 150  तथा थ्री फेज मीटर के लिए 200 से 300 रुपये देना होगा

    मीटर की सील लगवाने के लिए जो पैसा दिया जाता था उसके रेट में भी बढ़ोतरी की गई है। मीटर कपबोर्ड की सील को 30 से 50 रुपये कर दिया गया है।

    ये होंगे चार्ज 

    एप्‍लीकेशन प्रोसेसिंग चार्ज

    पहले: दो किलोवाट तक 10 रुपये

    अब :  50 रुपये

    पहले: दो किलोवाट से ऊपर 20 रुपये

    अब : 25 रुपये


    यह भी पढ़ें: अभी करना होगा इस अनोखी रेलयात्रा का इंतजार, 40 वंदे भारत ट्रेनों पर लगा ब्रेक, उठे बड़े सवाल

    ---------

    मीटर इंस्टालेशन चार्ज   

    पहले: सिंगल फेस 100 रुपये, थ्री फेज 200 रुपये

    अब : सिंगल फेस 150 रुपये, थ्री फेज 300 रुपये

    -------

    मीटर इंस्पेकशन और टेस्टिंग चार्ज

    पहले : सिंगल फेस के 50 रुपये और थ्री फेस के 100 रुपये, एलटीसी मीटर 500 रुपये, एचटी-ईएचटी मीटरिंग के एक हजार रुपये प्रति मीटर

    अब : सिंगल फेस के 100 रुपये और थ्री फेस के 200 रुपये, एलटीसी मीटर 750 रुपये, एचटी-ईएचटी मीटरिंग के 1500 रुपये प्रति मीटर

    मीटर सर्विस चार्ज

    पहले : सिंगल फेस मीटर 20 रुपये, थ्री फेज 30 रुपये, थ्री फेस सीटी आपरेटिड मीटर के 150 रुपये लिए जाते थे

    अब : सिंगल फेस मीटर 30 रुपये, थ्री फेज 50 रुपये, थ्री फेस सीटी आपरेटिड मीटर के 200 रुपये लिए जाते थे।

     

    यह भी पढ़ें: बेजुबान की बेमिसाल वफादारी, मालिक को करंट लगा तो लेब्राडोर ने कुर्बान कर दी अपनी जान

    -----------

    टेस्टिंग के लिए टीम ली तो देना होगा भारी चार्ज

    बिजली निगम से एचवीपीएल की किसी लाइन, ट्रांसफार्मर या अन्य किसी उपकरण की टेस्टिंग करवाने के लिए अब उपभोक्ता को चार्ज देना होगा। अभी तक इसके लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता था। नए सर्कुलर के अनुसार पूरे दिन के लिए व्यक्ति के अलग-अलग रेट तय किए गए है। यदि कोई एई और एईईई की सेवा लेता है उसे 6800 रुपये, जेई की सेवा लेते हैं 4400 रुपये और हेल्पर की सेवा लेते हैं तो 1800 रुपये चार्ज किए जाएंगे। इसी प्रकार टेस्टिंग के लिए उपकरण लेते हैं तो उसके लिए भी आपको उपकरण के हिसाब से चार्ज देना होगा।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें