Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाने में जाति विशेष पर टिप्पणी कर फंस गई रागिनी गायिका सपना

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2016 04:01 PM (IST)

    हरियाणा की मशहूर रागिनी गायिका और डांसर सपना चौधरी अपने एक आपत्तिजनक गीत के कारण मुसीबत में फंस गई हैं। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी गई है।

    जागरण संवाददाता, हिसार। लोगों को अपने लटकों-झटकों से मदहोश करने वाली डांसर और रागिनी गायिका सपना को भी जोर का झटका दिया गया है। सपना चौधरी के खिलाफ दलित समुदाय के अपमान का आऱोप लगा है। दरअसल, सपना चौधरी एक गीत में जाति विशेष के बारे में टिप्पणी कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी टिप्पणी को लेकर बहुजन आजाद मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष संजय चौहान ने सपना चौधरी के खिलाफ पुरानी सब्जीमंडी चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंंने सपना पर दलित समुदाय व जाति विशेष का अपमान करने का आरोप लगाया है। चौहान ने कहा कि गीत में जाति विशेष का अपमान किया गया है। इससे पूरे समाज के सम्मान को ठेस पहुंची है।

    पढ़ें : फेसबुक पर दोस्ती कर जाल में फंसाया, फिर लगाया घिनौना आरोप

    कुछ इस तरह हैं गीत के बोल

    - लोगोंं पढ़ लिख के नै तरक्की करगी, या बावली जात (आपत्तिजनक शब्द) की, गधी बेच कैै खचरी ले ली होगी मौज (आपत्तिजनक शब्द) की।

    इन्हीं आपत्तिनजक शब्दों को लेकर सपना के खिलाफ शिकायत दी गई है। वहीं, पुरानी सब्जीमंडी चौकी प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि सपना चौधरी के खिलाफ शिकायत आई है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

    हरियाणा की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें