सांसद निधि से देश का पहला फ्री वाई-फाई युक्त गांव बना जुगलान
सांसद दुष्यंत चौटाला ने सांसद निधि से जुगलान को फ्री वाई फाई युक्त गांव बनाया है। गत दिवस उन्होंने इस परियोजना का उद्घाटन किया।
जेएनएन, हिसार। जिले का गांव जुगलान सांसद निधि से फ्री वाई-फाई युक्त बनने वाला देश का पहला गांव बन गया है। शनिवार को सांसद दुष्यंत चौटाला ने परियोजना का उद्घाटन किया। परियोजना के शुरू होते ही 32 ग्रामीणों ने इंटरनेट का इस्तेमाल किया। इस पर सांसद ने खुशी जाहिर की। इस परियोजना को कम समयावधि में शुरू करने के लिए सांसद दुष्यंत ने बीएसएनल के महाप्रबंधक राकेश वर्मा व उनकी टीम का आभार भी व्यक्त किया।
सांसद ने कहा कि दो वर्ष की लंबी जंग के बाद आखिरकार गांव जुगलान देश का फ्री वाई-फाई युक्त देश का पहला गांव बन गया। सांसद ने गांव की बुजुर्ग महिलाओं से कहा कि ..इब तो गाम म्ह मुफ्त का इंटरनेट लाग ग्या, ताई इब त तूं भी इंटरनेट चलाणा सीख ले, तांसले भी छुड़वा दूंगा, मोबाइल पर रोटी बनाने के नए-नए तरीके सिखाएगी त ताऊ भी खुश हो ज्यागा। अर खेत में घणा काम करेगा।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया की बात तो कर रही है, लेकिन यह तभी साकार होगी, जब लोगों के हाथों में फोन ही नहीं बल्कि उसमें इंटरनेट भी होगा। आज इस डिजिटल इंडिया की सही शुरुआत जुगलान गांव से हुई है। अब यह ग्रामीणों पर निर्भर करता है कि वे इस सुविधा का किस तरह से सही इस्तेमाल करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।